Bhojpur: आज 23 केंद्रों पर CTET का एग्जाम देंगे 20 हजार परीक्षार्थी, इन दो पालियों में होगी परीक्षा
CTET Exam 2023 आज भोजपुर जिले में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। इसके लिए आरा शहर में 23 केंद्रों पर 20590 परीक्षार्थियों के परीक्षा देने की व्यवस्था की गई है। दो पालियों में होने वाली परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में 10823 और दूसरी पाली में 9667 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी भोजपुर एडीएम को दी गई है।

जागरण संवाददाता, आरा: CTET Exam: भोजपुर जिले में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आज दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी।
इसके लिए आरा शहर में 23 केंद्रों पर 20,590 परीक्षार्थियों के परीक्षा देने की व्यवस्था की गई है। परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसे देखते हुए सभी 23 केंद्रों पर 23 मजिस्ट्रेट के साथ-साथ सैकड़ों पुलिस बलों के जवानों को तैनात किया गया है।
मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मियों को दिए गए विशेष निर्देश
इसे लेकर शनिवार की दोपहर कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन के द्वारा ब्रीफिंग कर मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए। परीक्षा के लिए शहर कोर्डिनेटर के रूप में डीएवी स्कूल धनुपरा के प्राचार्य को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दो पालियों में होने वाली परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में 10,823 और दूसरी पाली में 9,667 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी भोजपुर एडीएम को दी गई है।
23 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित
आरा शहर के जिन 23 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई है, उनमें माउंट लिट्रा जी स्कूल वाम, ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय वामपाली, संभावना आवासीय विद्यालय मझौआ, मां आरण्य देवी बीएड कॉलेज वामपली, एसटीए इंटरनेशनल स्कूल संतपुर धनुपरा, क्षत्रिय प्लस टू स्कूल बंधन टोला, केंद्रीय विद्यालय जीरो माइल, डीएवी पब्लिक स्कूल धनुपरा, मिशन स्कूल आरा, जैन कॉलेज, मॉडल इंस्टिट्यूट समेत 23 केंद्र बनाए गए हैं।
ट्रैफिक व्यवस्था के लिए इन स्थानों पर तैनात रहेंगे सुरक्षा कर्मी
सीटेट परीक्षा के दौरान लगभग 20 हजार परीक्षार्थियों के आरा शहर में प्रवेश करने के दौरान किसी भी प्रकार की शहरवासियों को यातायात व्यवस्था से संबंधित परेशानी ना हो, इसे लेकर पहली बार ट्रैफिक प्लान किया गया है।
शहर के धरहरा चौक, निजी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, जीरो माइल, गांगीपुल, बिहार मिल और ज्ञान ज्योति स्कूल के समीप पुलिस बलों की तैनाती के अलावा विशेष टीम को भी लगातार धनुपरा से जीरो माइल, नगर थाना से गोपाली कुआं, दुर्गा मंदिर मोड़, बड़ी मठिया, रेलवे स्टेशन, कतीरा, पकड़ी चौक, मौलाबाग होते हुए नगर थाना तथा धनुपरा से गंगी एवं पुरानी पुलिस लाइन होते चंदवा मोड़ तक की जिम्मेदारी दी गई है। ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी लगातार डीटीओ और ट्रैफिक डीएसपी करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।