Bhojpur News: बिहिया नगर में चला बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने को लेकर दिनभर हुआ हंगामा
भोजपुर जिले के बिहिया नगर में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया, जिससे दिनभर हंगामा हुआ। स्थानीय लोगों ने बिना पूर्व सूचना के कार्रवाई का विरोध ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, बिहिया (आरा)। बिहिया नगर के राजा बाजार में मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान प्रशासन का बुलडोजर जमकर चला। अभियान की शुरुआत बिहिया–बिहटा मुख्य सड़क पर धरहरा के पास से की गई, जिसके बाद बाजार क्षेत्र में दिनभर अफरा-तफरी और बहस-तकरार का माहौल बना रहा।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जैसे ही आगे बढ़ी, वैसे ही राजा बाजार का मुख्य चौक कुछ ही देर में लगभग पूरी तरह खाली हो गया। अभियान के दौरान सबसे ज्यादा हलचल तब मची जब लोगों ने अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का आरोप लगाना शुरू किया।
कई स्थानों पर लोग एक-दूसरे के टिन शेड दिखा कर हटवाने की मांग करते नजर आए। इस कारण मौके पर बकझक का बाजार गर्म रहा।
दुकानदारों का कहना था कि कार्रवाई सभी पर समान रूप से होनी चाहिए, जबकि प्रशासन बार-बार घोषणा कर रहा था कि किसी भी स्तर पर पक्षपात नहीं किया जाएगा।
कई लोगों ने कहा कि पहले मापी होना चाहिए तब अतिक्रमण हटाना चाहिए।प्रशासन बिना मापी कराए मनमानी अतिक्रमण हटा रहा है। एक तरफ से अतिक्रमण हटाना शुरू होते ही राजा बाजार चौक और आरओबी के नीचे फुटपाथी दुकानदारों में भगदड़ की स्थिति रही। देखते ही देखते यह क्षेत्र अपने आप खाली हो गया।
इस दौरान कई फुटपाथी दुकानदारों का कहना था कि नगर पंचायत को पहले शहर में कई जगहों पर वेंडिंग जोन विकसित करना चाहिए, तब अभियान चलाना चाहिए।
प्रशासन ने साफ किया कि अतिक्रमण हटाने का यह अभियान आगे भी इसी प्रकार कई क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई जारी रहेगी। अभियान के दौरान मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार, प्रधान सहायक गौरव कुमार, रविशंकर राय, कमलेश राय व अन्य मजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।