Move to Jagran APP

Arrah Nagar Nikay Chunav : आरा में बदलाव की बयार, जनता ने बदल डाले 28 पार्षद, 13 पार्षदों ने बचाई अपनी कुर्सी

आरा नगर निगम चुनाव में इस बार जो आंकड़े सामने आए हैं वो कमाल के हैं। जनता ने मेयर और डिप्टी मेयर बदलने के साथ 28 पार्षद भी बदल डाले हैं। ठंड के मौसम में जनता ने वोट की ताकत से सियासी पारा अपने हिसाब से सेट किया है।

By dharmendra kumar singhEdited By: Yogesh SahuPublished: Fri, 30 Dec 2022 10:39 PM (IST)Updated: Fri, 30 Dec 2022 10:39 PM (IST)
Arrah Nagar Nikay Chunav : आरा में बदलाव की बयार, जनता ने बदल डाले 28 पार्षद, 13 पार्षदों ने बचाई अपनी कुर्सी
बदलाव की बयार में जनता ने बदल डाले 28 पार्षद, 13 पार्षदों ने बचाई अपनी-अपनी कुर्सी

जासं, आरा। नगर निगम के इस बार आए चुनाव परिणाम ने पुस वाली कड़ाके की ठंड में भी 28 प्रत्याशियों की लुटिया डुबोते हुए जेठ की दोपहरी का एहसास करा दिया। एक ही झटके में एक तरफ जहां मेयर और डिप्टी मेयर बदल डाले वही 28 पूर्व वार्ड पार्षदों को भी हटा दिया। 45 वार्ड पार्षदों में से 28 पार्षदों को हार का मजा चखाते हुए उन्हें घर बैठने के लिए विवश कर दिया। ये हम नहीं इस बार के आए चुनाव परिणाम के आंकड़े बोल रहे हैं।

loksabha election banner

वहीं 13 ऐसे भी प्रत्याशी निकले जिन्होंने फिर से एक बार अपनी कुर्सी बचाने में सफलता प्राप्त कर ली। जिन्होंने अपनी कुर्सी बचाई उस वार्ड पार्षद की श्रेणी में रूबी कुमारी, रंजीत सिंह, चंदा देवी, भानु दुबे, संध्या सिंह, पारसनाथ सिंह, शमीम अख्तर, रेखा जैन, मोहम्मद अलीम, अनीता देवी, प्रियंका देवी, अनिल कुमार और सीता देवी शामिल हैं। वही दो प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीते थे वार्ड 6 से मालती देवी और वार्ड 25 जाकिर हुसैन थे। दो पद खाली भी था।

जानिए ; मेयर प्रत्याशी में कौन रहा कितने पानी में

प्रत्याशी का नाम प्राप्त वोट

इन्दु देवी (विजेता) 41875

आरजू खातून (उप विजेता) 19704

प्रियम 8710

रूबी कुमारी 6485

कोमल देवी 3868

दुर्गावती कुमार 3515

प्रियंका देवी 2781

दमयंती देवी 1747

सोनी कुमारी 1477

नम्रता कुमारी 1990

नीलम देवी 1820

नीतू कुमारी 2579

पल्लवी प्रियदर्शनी 426

पुनम देवी 294

पुष्पा कुमारी 1391

ब्यूटी कुमारी सहयोगी 566

महासुन्दर देवी 224

रेनु देवी 1526

रेखा तिवारी 1504

लक्ष्मी देवी 766

शिवकुमारी देवी 1991

शोभा देवी 1863

सरिता देवी 2270

स्वीटी कुमारी 2646

हेमा तिवारी 1086

देखिए: डिप्टी मेयर में खड़े किस प्रत्याशी को कितना मिला वोट

प्रत्याशी का नाम और कुल प्राप्त मत

पूनम देवी (विजेता) 40869

सलमा बेगम 16662

आरती देवी उर्फ़ बेबी कुमारी 12004

पूष्पा सिंह 8581

पुष्पा देवी 7105

पूजा कुमारी 6858

विधावती देवी 4112

राधिका देवी 3262

राजामुनी देवी 1796

शबीना खातून 1499

शारदा देवी 5510

श्यामा देवी 1433

सीमा कुमारी 3402


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.