Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ara News: कौन हैं नवादा के नए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विपिन बिहारी, कैसा रहा है ट्रैक रिकॉर्ड? यहां पढ़ें सबकुछ

Ara News इंस्पेक्टर विपिन बिहारी को आरा के नवादा का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। विपिन बिहारी को तेज-तर्रार पुलिस अधिकारी के रूप में जाना जाता है। वह 2009 में सब-इंस्पेक्टर बने थे। यहां पहले से कार्यरत रहे इंस्पेक्टर कमलजीत के विशेष प्रशिक्षण के लिए राजगीर चले जाने से पद खाली चला आ रहा था। ऐसे में विपिन बिहारी की यहां पोस्टिंग मिली।

By Deepak Singh Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 04 Sep 2024 09:15 AM (IST)
Hero Image
नवादा के नए थानाध्यक्ष विपिन बिहारी (जागरण)

जागरण संवाददाता,आरा। Ara News: भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार यादव ने इंस्पेक्टर विपिन बिहारी को नवादा थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया है। डीआइजी से अनुमोदन के बाद मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। मंगलवार को उन्होंने योगदान भी दे दिया। यहां पहले से कार्यरत रहे इंस्पेक्टर कमलजीत के विशेष प्रशिक्षण के लिए राजगीर चले जाने से पद खाली चला आ रहा था।

2009 बैच के सब-इंस्पेक्टर विपिन बिहारी लोक सभा चुनाव के समय राेहतास जिले से बदलकर भोजपुर आए थे। जिले में योगदान के बाद उनकी पहली पदस्थापना पहले डीआइयू एवं फिर सदर सर्किल इंस्पेक्टर के रूप में हुई थी। जिले में बतौर थानाध्यक्ष उनकी पहली पदस्थापना है।

इससे पूर्व वे रोहतास जिले के करवंदिया व नटवार थाना में बतौर थानाध्यक्ष रहे थे। उस समय गैंग व अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चर्चा में रहे थे। आपको बताते चलें कि आठ थानाध्यक्ष समेत 17 अफसर 48 दिनों की ट्रेनिंग पर राजगीर गए है। इससे पूर्व इंस्पेक्टर आदित्य कुमार को बिहिया थाना में बतौर थानाध्यक्ष तैनात किया गया था। लगातार दूसरा पदस्थापना है।

ये भी पढ़ें

Bihar Police News: बिहार पुलिस के आए अच्छे दिन, मिलेगी 2 दिनों की और छुट्टी; एसपी ने की घोषणा

Bihar Police Exam: बिहार में तीसरे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा कल, इस बार अलग तरह से होगी जांच