Move to Jagran APP

Ara Crime: भोजपुर में क्राइम के खिलाफ पुलिस का हल्‍ला बोल, 209 पर लगा गुंडा एक्‍ट तो 10 पर सीसीए का प्रस्‍ताव

बिहार के भोजपुर में पुलिस ने अपराध के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। बीते अगस्‍त महीने में कांडों में अपराधियों की गिरफ्तारी के अलावा कइयों के खिलाफ गुंडा एक्‍ट लगाया गया। 10 अपराधियों के खिलाफ सीसीए का शिकंजा कसने की भी तैयारी है।

By Deepak SinghEdited By: Published: Thu, 01 Sep 2022 11:08 PM (IST)Updated: Fri, 02 Sep 2022 12:33 PM (IST)
Ara Crime: भोजपुर में क्राइम के खिलाफ पुलिस का हल्‍ला बोल, 209 पर लगा गुंडा एक्‍ट तो 10 पर सीसीए का प्रस्‍ताव
Ara Crime: भोजपुर के एसपी संजय कुमार सिंह। तस्‍वीर: जागरण।

भोजपुर, जागरण संवाददाता। Ara Crime: भोजपुर में अपराध के खिलाफ पुलिस का हल्‍ला बोल अभियान चल रहा है। एसपी संजय कुमार सिंह ने कांडों में गिरफ्तारी के अलावा गुंडा, निगरानी प्रस्ताव सहित सीसीए को लेकर शिकंजा कस दिया है। अगस्त महीने में एक महीने के अंदर 209 के विरुद्ध गुंडा एवं 44 के विरुद्ध निगरानी प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अलावा बिहार क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत 10 के विरुद्ध सीसीए एवं 10 के विरुद्ध फरारी प्रस्ताव समर्पित किया गया है। इसकी जानकारी एसपी ने गुरूवार की शाम मासिक रिपोर्ट जारी कर दी है।

prime article banner

अगस्त में 883 एफआइआर, 1704 गिरफ्तार

एसपी के अनुसार बीते अगस्त में 31 दिनों के अंदर जिले में करीब 883 प्राथमिकी की गई। जबकि, 1704 गिरफ्तारी हुई है। इनमें हत्या में 41, डकैती में एक, लूट में 15, रंगदारी में 10, शराब पीने में 188, शराब बिक्री करने में 293,एससी-एसटी में 12, दुष्कर्म में चार महिला प्रताड़ना में 17, अवैध बालू खनन में 16, आर्म्स एक्ट में 22 एवं कुर्की-वारंट में 298 गिरफ्तारी शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस दबिश के बाद 457 ने कोर्ट में सरेंडर किया है। करीब 15 अवैध शस्त्र, 261 गोली एवं 27 खोखा के अलावा दो मैगजीन जब्त किए गए हैं।

अवैध शराब के विरुद्ध चलाया गया अभियान

अवैध शराब के विरुद्ध चलाए गए अभियान में 244 शराब भट्ठियों को तोड़ा गया है। 6035 लीटर देसी एवं 7443 लीटर अंग्रेजी शराब मिला है। 31700 सीएफटी बालू जब्त किया गया है। करीब 93 बाइक, चार कार, एक आटो, 38 ट्रैक्टर , दो हाइवा समेत 144 वाहन जब्त किए गए हैं। तीन कांडों में आठ को सजा दिलाई गई है।

हत्या, लूट व चोरी के 11 मामलों का उद्भेदन

कोईलवर, शाहपुर, जगदीशपुर, बड़हरा, पीरो, बहोरनपुर , मुफस्सिल, व बिहिया थाना क्षेत्रों से उपलब्धियां मिली हैं। हत्या, लूट एवं चोरी के 11 मामलों का राजफाश हुआ है। इसमें हत्या की छह घटनाएं शामिल हैं।

भूमि विवाद से जुड़े 17 मामलों का निष्पादन

एसपी के अनुसार अगस्त महीने में शनिवारी दरबार में भूमि विवाद से जुड़े 173 मामलाें का निष्पादन किया गया है। महिला थाना स्तर से नौ पारिवारिक मामलों का निष्पादन हुआ है। करीब 519 चार्जशीटेड आरोपियों का भौतिक सत्यान किया गया है। पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार से जुड़े 882 मामलों का निष्पादन किया गया है।

लापरवाही को लेकर दो पुलिसकर्मी निलंबित

लापरवाही को लेकर दो पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया है। जबकि, 12 पुलिसकर्मियों को वेतन धारित किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.