Move to Jagran APP

World Water Day: जलस्रोत हो रहे मुक्त, चापाकल व कुआं के पास बन रहे सोख्ता

World Water Day एडीएम कार्यालय से पिछले पांच दिनों से मांगी जा रही पूरी जानकारी। दो दर्जन से अधिक तालाबों से अभी तक नहीं हट पाया है अतिक्रमण। कुआं व चापाकल के नजदीक सोख्ता का निर्माण कराया जा रहा है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Mon, 22 Mar 2021 03:19 PM (IST)Updated: Mon, 22 Mar 2021 03:19 PM (IST)
World Water Day: जलस्रोत हो रहे मुक्त, चापाकल व कुआं के पास बन रहे सोख्ता
नाथनगर के नरगा में पाइप लाइन बदलते कर्मचारी।

भागलपुर [नवनीत मिश्र]। जिले में जलस्रोतों की खोज की जा रही है। अभी तक 6675 पोखर व कुआं की खोज की गई है। नौ सौ जल संरचना पर मनरेगा व लघु सिंचाई विभाग की ओर से काम चल रहा है। इसमें आहर, पोखर, पाइन, तालाब शामिल हैं। मनरेगा से तालाब व पोखरों की खुदाई चल रही है। कुआं व चापाकल के नजदीक सोख्ता का निर्माण कराया जा रहा है। जिले के अधिकांश सरकारी कार्यालयों वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की गई है। अतिक्रमित तालाबों व जलस्रोतों को मुक्त कराने की प्रक्रिया चल रही है। जिले में 594 जलस्रोतों को अतिक्रमण कर लिया गया था। इनमें से 573 जलस्रोतों को मुक्त करा लिया गया है। 21 पर वाद चल रहा है।

loksabha election banner

सोख्ता का हो रहा निर्माण

प्रत्येक पंचायतों में सरकारी कुआं व चापाकल के समीप सोख्ता का निर्माण हो रहा है। पीएचइडी विभाग को सोख्ता के निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है। जर्जर कुआं को मरम्मत कराया जा रहा है। अभी तक जिले में 2956 कुआं का पता चला है। फिलहाल प्रत्येक पंचायत के एक-एक कुआं का जीर्णोंद्धार कराया जा रहा है। सरकारी चापाकल के समीप सोख्ता का निर्माण कराया जा रहा है। सरकार की मंशा है कि एक बूंद पानी बर्बाद नहीं हो।

सरकारी कार्यालयों में वाटर हार्वेस्टिंग

समाहरणालय सहित जिले के अधिकांश सरकारी कार्योलयों में वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की गई है। वर्षा के पानी के हर बूंद को जमीन के अंदर भेजने की व्यवस्था की गई है। सैंडिस कंपाउंड में वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की जा रही है। शहर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था के लिए नगर निगम ने नोटिस किया था। लेकिन इस मामले में नगर निगम फिलहाल चुप्पी साधे हुए है।

अतिक्रमित तालाबों की जानकारी नहीं उपलब्ध करा रहे सीओ

अतिक्रमित तालाबों की जानकारी उपलब्ध कराने में अंचलाधिकारी आनाकानी कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से एडीएम कार्यालय द्वारा अतिक्रमित तालाबों के मुक्त कराए जाने की जानकारी मांगी जा रही है। लेकिन रिपोर्ट भेजने में अंचलाधिकारी दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।

3719 पोखर

2956 कुआं

128 स्थायी अतिक्रमित पाए गए जलसंरचना

514 अस्थायी पाए गए जल संरचना

642 अतिक्रमित पाए गए जल संरचनाओं की संख्या

639 अतिक्रमण हटाने के लिए चलाये गए वाद

639 वाद से संबंधित नोटिस निर्गत किया गया

598 अंतरित आदेश पारित वादों की संख्या

98 स्थायी रूप से अतिक्रमण मुक्त

509 अस्थायी रूप से अतिक्रमण मुक्त

607 कुल विवादित जल संरचना


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.