Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: पांच दिन से लापता महिला का कब्रिस्तान में मिला शव, दहेज के लिए हत्या की आशंका

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 02:08 PM (IST)

    भागलपुर के नाथनगर में एक महिला का शव कब्रिस्तान में मिला। मृतका की पहचान बीबी रोकेय्या के रूप में हुई है। परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है उनका कहना है कि रोकेय्या की शादी तीन साल पहले हुई थी और ससुराल वाले पैसों की मांग कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    पांच दिन से लापता महिला का रहमतबाग कब्रिस्तान में हाथ - पैर बंधा हुआ मिला शव

    संवाद सूत्र, नाथनगर (भागलपुर)। देर शाम मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रहमतबाग स्थित कब्रिस्तान स्थित झाड़ी में हाथ पैर बंधा हुआ एक महिला का शव मिला है। शव की पहचान रहमतबाग निवासी मु. इशार की पत्नी बीबी रोकेय्या (22) के रूप में हुई है। बॉडी पूरी तरह गल गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बॉडी के शिनाख्त के बाद अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि अभी हत्या का सही कारण का पता नहीं चल पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि मृतका के स्वजन ससुराल वालों पर दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। तीन साल पहले मु. इशार और बीबी रोकेय्या ने प्रेम विवाह किया था।खेल रहे बच्चों ने सबसे पहले शव को देखा। आसपास के बच्चे शाम में कब्रिस्तान से कुछ दूरी पर क्रिकेट खेल रहे थे। खेल के दौरान गेंद झाड़ी में पहुंच गया। जब बच्चे बाल ढूंढने गए तो झाड़ी से बदबू आ रही थी।

    करीब जाकर देखा तो शव दिखा। इसके बाद बच्चे भाग कर घर आए और इसकी सूचना अपने अपने स्वजनों को दी। शव मिलने की सूचना पर मृतका के स्वजन भी कुछ देर में वहां पहुंचे और उसके दुपट्टे और कपड़े से उसकी पहचान की। महिला के दुपट्टा से ही उसका हाथ बंधा हुआ था।

    वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यहां पर बड़ी संख्या में नशेड़ियों का भी अड्डा लगता है। महिला सोमवार से गायब थी,लेकिन थाने को सूचना नहीं दी।

    मृतका के पिता मु.असगर ने बताया कि मेरी बेटी सोमवार की दोपहर बाद से ही गायब थी। वह मायके में ही रहती थी। इसकी सूचना मैने थाने में नहीं दी थी। अपने स्वजनों सहित अन्य रिश्तेदारों के यहां खोजबीन कर रहे थे। शुक्रवार की देर शाम शव मिलने की सूचना पर कब्रिस्तान पहुंचे थे तो देखा कि वह मेरी बेटी थी।

    असगर ने बताया कि बेटी के ससुराल वाले घर बनाने के लिए पैसे की मांग कर रहे थे। वे लोग एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे। मैं 70 हजार रुपये दे रहा था, लेकिन वे लोग ले जाने के लिए तैयार नहीं थे।

    शादी के कुछ दिन बाद से ही उन लोगों ने बेटी के साथ मारपीट शुरू कर दी थी। फरवरी माह में बेटी की विदागरी की बात कही, लेकिन फिर वे लोग अपने बात से मुकर गए। पैसे के लालच में उन लोगों ने मेरी बेटी की हत्या करके झाड़ी में फेंक दिया।

    मृतका का पति मु. इशार हैदराबाद में रहकर मजदूरी करता है। यहां घर में सिर्फ उसकी मां ही रहती थी।

    मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने कहा कि कब्रिस्तान की झाड़ी से एक महिला का शव मिला है। जिसका बॉडी पूरी तरह गल गई है। महिला के स्वजन ससुराल वाले पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस स्वजन के लगाए आरोप के अलावा ऑनर किलिंग की बिंदु पर भी जांच कर रही हैं। बॉडी को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी की जा रही है।