Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर में स्टेट हैंडलूम एक्सपो में बुनकरों की बल्ले-बल्ले, लोग जमकर कर रहे खरीददारी, आपके लिए भी है खास

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Sun, 10 Apr 2022 08:58 AM (IST)

    भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में स्‍टेट हैंडलूम एक्‍सपो चल रहा है। यहां पर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। अब तक 30 लाख रुपये से अधिक की बिक्री हो चुकी है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में स्‍टेट हैंडलूम एक्‍सपो में खरीदारी करतीं महिलएं।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। विकास आयुक्त (हस्तकरघा) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार और हस्तकरघा व रेशम निदेशालय राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड में आयोजित स्टेट हैंडलूम एक्सपो में भागलपुरी सिल्क, खादी आदि की जमकर बिक्री हो रही है। कोरोना संकट से परेशान बुनकरों के लिए स्टेट हैंडलूम एक्सपो वरदान साबित हो रहा है। ग्राहक जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 लाख रुपये से अध‍िक की हो चुकी है बिक्री 

    जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा ने कहा कि शनिवार तक 30 लाख 63 हजार 510 रुपये मूल्य के उत्पाद की बिक्री हुई है। शुक्रवार को तीन लाख 17 हजार 830 रुपये की सामग्री बिकी। वहीं, गुरुवार को दो लाख 98 हजार 500 रुपये की सामग्री बिकी। एक्सपो में मिरजानहाट के पुरुषोत्तम तिवारी के स्टाल पर सिल्क की साड़ी 1000 से 20000, दुपट्टा 150 से 2500 तक रुपये के मूल्य पर उपलब्ध हैं। पुरुषोत्तम तिवारी ने कहा कि एक्सपो में 50 प्रतिशत की छूट ग्राहकों को दी जा रही है। चंपानगर के ओमप्रकाश दास के स्टाल पर साड़ी पांच सौ से 1800, शूट 300 से 500, चादर 200 से 500, लोदीपुर के भोला प्रसाद के स्टाल पर कुर्ता, दुपट्टा, हुसैनाबाद के मु. बली अहमद के स्टाल पर सलवार सूट, सिल्क साड़ी की खरीदारी ग्राहक कर रहे हैं। मेरठ के राजेंद्र कुमार के स्टाल पर 200 से 250 रुपये तक में शर्ट बिक रहा है।

    पद्मा देवी के स्टाल पर 27 सौ से तीन हजार रुपये की साड़ी बिक रही है। खरीक से आए संजय दास ने कहा कि बिक्री हो रही है। इस बार गमछा की अच्छी बिक्री हुई है। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने कहा कि स्टेट हैंडलूम एक्सपो के आयोजन से भागलपुर के बुनकरों को काफी लाभ मिला है। बुनकरों को उनके उत्पाद के लिए बेहतर बाजार मुहैया कराया गया है। हैंडलूम एक्‍सपो में शाम के समय में ज्‍यादा लोग पहुंच रहे हैं।