सरपंची के लिए अंगने में सियासत, भाई-भाई आमने-सामने

सुल्तानगंज प्रखंड क्षेत्र के एक पंचायत में सरपंच पद को लेकर आंगन में ही सियासत शुरू हो गई हे। भाई भाई ही अपनी दावेदारी के लिए आतुर हैं। लिहाजा इसकी चर्चा भी क्षेत्र में हर ओर हो रही है। सरपंच पद के लिए अपने पिता की नसीहत को भूल दोनों भाई लगातार जनसंपर्क अभियान भी चला रहे हैं।