Move to Jagran APP

बांका और भागलपुर होकर चलेंगी दिल्ली व मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनें

जल्द ही बांका और भागलपुर के लोगों का भाग्य बदलने वाला है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो दिल्ली और मुंबई क लिए कई और ट्रेनें इस होकर चल सकती हैं।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Fri, 11 Sep 2020 10:19 PM (IST)Updated: Fri, 11 Sep 2020 10:19 PM (IST)
बांका और भागलपुर होकर चलेंगी दिल्ली व मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनें
बांका और भागलपुर होकर चलेंगी दिल्ली व मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनें

बांका, जेएनएन। गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दूबे शुक्रवार को बांका के कई क्षेत्रों का भ्रमण कर राजग उम्मीदवारों को जिताने की अपील की। इस दौरान बौंसी में उन्होंने कहा कि मैं भले ही गोड्डा का सांसद हूं, लेकिन विकास में मेरी प्राथमिकता आसपास के सभी इलाके की होती है। हंसडीहा से नोनीहाट की दूरी महज 30 से 40 किलोमीटर है। हाईवे के बन जाने से यहां के लोगों को लाभ मिलेगा। दिल्ली एवं मुंबई जाने के लिए चलनेवाली ट्रेन बांका एवं भागलपुर होकर गुजरेगी। इसके लिए हमसफर ट्रेन चलाने की जल्द ही योजना है। उन्होंने कटोरिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी को जीताने की अपील की। सांसद गुरुधाम व मंदार भी गए।

loksabha election banner

कार्यक्रम को राज्य महिला आयोग सदस्य डॉ निक्की हेंब्रम ,पूर्व विधायक सोनेलाल हेंब्रम ,बृजेश कुमार मिश्रा, रंजीत यादव, पूरनलाल टूडू सहित अन्य ने संबोधित किया। मौके पर श्रीकांत चौधरी, महिला मोर्चा के संध्या ङ्क्षसह, नीरू शर्मा ,युवा मोर्चा के छोटू साह, अभिषेक, मनमीत, विशाल, गौरव, संतोष सहित अन्य मौजूद थे। संचालन उत्तरी मंडल के अध्यक्ष पुरुषोत्तम ठाकुर ने किया।

वहीं, धोरैया:बटसार पंचायत के खगड़ा गांव में उन्होंने कहा कि गोड्डा का विकास तभी संभव है, जब बांका सहित आसपास जिले का विकास होगा। इसके लिए उन्होंने शेखपुरा बरबीघा से बांका होते हुए राष्ट्रीय पथ 350 किलोमीटर सड़क की स्वीकृति दिलाई। उन्होंने विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन उम्मीदवार को समर्थन देने की अपील की। मौके पर पूर्व विधायक अमन कुमार पासवान, जिलाध्यक्ष विकास कुमार ङ्क्षसह, उगेंद्र मंडल सहित अन्य थे।

कल से चलेगी साहेबगंज-पटना स्पेशल ट्रेन

किऊल के रास्ते पटना-साहेबगंज स्पेशल ट्रेन 12 सितंबर शनिवार से चलेगी। रेलवे बोर्ड ने नीट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 04313 अप एवं 03414 डाउन साहेबगंज-पटना-साहेबगंज स्पेशल ट्रेन के रूप परिचालन का निर्णय लिया है। साहेबगंज से पटना के लिए यह ट्रेन 12 सितंबर को परीक्षा स्पेशल के रूप में चलेगी। जबकि पटना से साहेबगंज के लिए इसका परिचालन 13 सितंबर को होगी। उक्त स्पेशल ट्रेन में शयनयान एवं साधारण श्रेणी के क्रमश: नौ-नौ तथा एसएलआर के दो कोच सहित 20 कोच शामिल हैं।इस आशय की जानकारी पूर्व मध्य रेल के दानापुर डिवीजन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.