Move to Jagran APP

TMBU : अब 27 जनवरी को होगा छात्र संघ चुनाव, जानिए... पूरी जानकारी Bhagalpur News

तिमांविवि में प्रथम चरण का छात्र संघ चुनाव अब 27 जनवरी को होगा। दूसरे चरण के सेंट्रल पैनल का चुनाव फरवरी में होगा। इसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Thu, 09 Jan 2020 08:11 AM (IST)Updated: Thu, 09 Jan 2020 08:11 AM (IST)
TMBU : अब 27 जनवरी को होगा छात्र संघ चुनाव, जानिए... पूरी जानकारी Bhagalpur News
TMBU : अब 27 जनवरी को होगा छात्र संघ चुनाव, जानिए... पूरी जानकारी Bhagalpur News

भागलपुर, जेएनएन। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में प्रथम चरण का छात्र संघ चुनाव अब 27 जनवरी को होगा। इसके पूर्व 18 जनवरी को चुनाव की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन मानव शृंखला आयोजन के चलते यह तिथि आगे बढ़ा दी गई है। विवि के मुख्य निर्वाची पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू डॉ. योगेंद्र ने कहा कि दूसरे चरण के सेंट्रल पैनल का चुनाव फरवरी में होगा। इसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी। विवि ने एक दिन पहले पुलिस प्रशासन को मतदान के लिए 22 और 23 जनवरी की संभावित तिथि का प्रस्ताव भेजा था। पुलिस की उपलब्धता नहीं होने के चलते 27 जनवरी का चयन किया गया।

loksabha election banner

जारी हुई वोटर लिस्ट

विभिन्न कॉलेजों और पीजी विभागों ने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार बुधवार को वोटर लिस्ट जारी दी। अब छात्र-छात्राएं इस पर अपनी आपत्ति दर्ज करेंगे। इसके निराकरण के बाद अंतिम मतदाता सूची शुक्रवार को प्रकाशित की जाएगी।

कॉलेजों में वोटरों की संख्या

1. टीएनबी कॉलेज : 7375

2. मारवाड़ी कॉलेज : 6800

3. एसएम कॉलेज : 5081

4. सबौर कॉलेज : 3700

5. बीएन कॉलेज : 3385

6. लॉ कॉलेज में : 1305

इसके अलावा पीजी विभागों के साथ साथ शेष छह कॉलेजों ने अपनी-अपनी मतदाता सूची जारी कर दी है।

40 से 45 काउंसिलर चुने जाने की उम्मीद

प्रति एक हजार मतदाताओं पर एक काउंसिलर का चुनाव होना है। सभी 12 अंगीभूत कॉलेजों एवं पीजी विभागों को मिलाकर करीब 45 हजार मतदाता होने की उम्मीद है। इसके आधार पर 40 से 45 काउंसिलर चुने जाएंगे।

उम्मीदवारी के लिए 75 फीसद उपस्थिति है अनिवार्य

छात्र संघ चुनाव में उम्मीदवार बनने के लिए छात्र-छात्राओं की कक्षा में 75 फीसद उपस्थिति अनिवार्य है। ऐसे में कई छात्र संगठनों का उम्मीदवार चयन में पसीना छूट रहा है। हालांकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री कुश पांडेय, छात्र राजद के विवि अध्यक्ष दिलीप कुमार एवं अंग क्राति सेना के अध्यक्ष ने कहा हमारे संगठनों में प्रत्याशियों की कमी नहीं है। इनकी सूची तैयार कर ली गई है।

हर स्तर पर चुनाव की प्रक्रिया 25 जनवरी तक पूरा करने का निर्देश सभी कॉलेजों व पीजी विभागों को दिया गया है। चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 18 जनवरी को पूरे दिन चलेगी। 20 जनवरी को भी उम्मीदवार दोपहर तक अपना पर्चा दाखिल कर पाएंगे। - डॉ. योगेंद्र, मुख्य निर्वाची पदाधिकारी, टीएमबीयू

छात्र संघ चुनाव के लिए लिंगदोह कमेटी की सिफारिशें

-75 फीसदी न्यूनतम उपस्थिति उम्मीदवार के लिए अनिवार्य। न्यूनतम अंक प्रतिशत भी तय हो तथा वह नियमित विद्यार्थी हो।

-05 हजार से ज्यादा चुनाव खर्च प्रत्याशी का नहीं हो। कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं हो।

-परिणाम की घोषणा के दो सप्ताह के अंदर उम्मीदवार खर्च की ऑडिटेड रिपोर्ट विश्वविद्यालय या कॉलेज प्रशासन को देगा।

-प्रत्याशी ऐसी किसी गतिविधि में शामिल नहीं होगा, जो धर्म, जाति, समुदाय, भाषाई आधारित समूहों या अन्य समूहों के बीच वैमनस्यता और तनाव बढ़ाने वाला हो।

-जाति और समुदाय के आधार पर वोट की अपील नहीं की जाएगी।

-उम्मीदवार किसी दूसरे प्रत्याशी के निजी जीवन से जुड़ी पहलुओं की आलोचना नहीं करे। उसकी नीतियों की आलोचना की जा सकती है।

-उम्मीदवार वोटरों को लुभाने के लिए रिश्वत या कोई अन्य प्रलोभन, धमकी नहीं देगा। किसी भी तरह का भ्रष्ट आचरण नहीं करेगा।

-छात्रसंघ चुनाव के दौरान प्रिंटेड प्रचार सामग्री का इस्तेमाल नहीं। विश्वविद्यालय या कॉलेज की ओर से चिह्नित स्थानों पर सिर्फ हस्त निर्मित प्रचार सामग्री ही लगाई जा सकेगी।

- विश्वविद्यालय या कॉलेज परिसर के बाहर कोई प्रचार गतिविधि जैसे जुलूस और बैठक आदि नहीं की जा सकेंगी।

- कोई भी प्रत्याशी किसी भी उद्देश्य से विवि या कॉलेज की किसी भी संपत्ति को विरूपित नहीं करेगा।

- चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले छात्र व प्रत्याशी को चुनाव से वंचित किया जा सकता है।

- कैंपस में पोस्टर या होर्डिंग और वाहनों व ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित होगा।

- चुनाव संबंधी शिकायतों के निपटारे के लिए हर विवि या कॉलेज में एक ग्रिवेंस कमेटी बनाई जाएगी, जो आचार संहिता उल्लंघन मामलों की सुनवाई कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकेगी।

दो बार तारीख में पहले भी हो चुका है बदलाव

टीएमबीयू छात्र संघ चुनाव की तारीख में पहले भी विभिन्न कारणों से दो बार बदलाव किया जा चुका है। सबसे पहले यह चुनाव 21 नवंबर को होनी थी, लेकिन पीजी एवं एलएलबी में दाखिला सहित विभिन्न कारणों को लेकर छात्र संगठनों ने तिथि बढ़ाने की मांग की थी। इसके बाद मतदान की तिथि को बढ़ाकर 18 जनवरी कर दिया गया। अब 19 जनवरी को मानव शृंखला को लेकर चुनाव की तारीख में बदलाव किया जा रहा है। चुनाव में सुरक्षा बलों की कमी को ध्यान में रखते हुए 18 जनवरी को होने वाली चुनाव की तिथि को भी बढ़ाना पड़ा। अब 18 जनवरी की जगह 27 जनवरी को वोट डाले जाएंगे।

इस बार मानव शृंखला के चलते बढ़ाई गई छात्र संघ चुनाव की तिथि

- कॉलेजों व पीजी विभागों ने जारी की मतदाता सूची

- 28 जनवरी को मतगणना, सेंट्रल पैनल का चुनाव फरवरी में होने की उम्मीद

- 18 जनवरी को दिन भर और 20 को दोपहर तक होगा नामांकन

- 25 जनवरी तक चुनाव की सभी प्रक्रियाएं होंगी पूरी

- 03 महीने के करीब होगा नवनिर्वाचित छात्र संघ का कार्यकाल

- 01 हजार मतदाताओं पर चुने जाएंगे एक काउंसिलर

- 45 हजार मतदाता छात्र संघ चुनाव में डाल सकेंगे वोट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.