'उम्मीद ए होप' ने बजाया बिहार का डंका, 21 मिनट की मूवी को राष्‍ट्रीय स्तर पर मिला दूसरा पुरस्कार

उम्मीद ए होप बिहार कृषि विश्‍वविद्यालय का देश में एक बार फ‍िर डंका बजा है। 21 मिनट के इस फि‍ल्‍म को राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा पुरस्कार मिला। जनजातियों के विकास के लिए सराही गई विश्वविद्यालय की डाक्यूमेंट्री फिल्म उम्मीद।