Move to Jagran APP

तेज प्रताप यादव-तेजस्वी यादव पर बोले तारकिशोर- लालू-राबड़ी के बड़े बेटे के साथ हो न्याय, हक मार रही RJD

Bihar Politics- तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव पर चल रही अनबन पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि लालू यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे के साथ न्याय होना चाहिए। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) हक मार रही है।

By Shivam BajpaiEdited By: Published: Sat, 09 Oct 2021 09:16 PM (IST)Updated: Sat, 09 Oct 2021 09:16 PM (IST)
तेज प्रताप यादव-तेजस्वी यादव पर बोले तारकिशोर- लालू-राबड़ी के बड़े बेटे के साथ हो न्याय, हक मार रही RJD
किशनगंज पहुंचे तारकिशोर प्रसाद, राजद पर साधा निशाना।

 जागरण संवाददाता, किशनगंज। किशनगंज पहुंचे डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) ने RJD सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बीच चल रही अनबन पर कहा कि तेज प्रताप लालू और राबड़ी के तेज प्रताप बड़े पुत्र हैं। निश्चित तौर उनको उनका हक मिलना चाहिए। उनके साथ हकमारी की गई है।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कोई परिवारवाद नहीं है। राष्ट्रीय जनता दल ने परिवारवाद को राजनीति में प्रश्रय दिया है। स्वाभाविक है कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के वे बड़े पुत्र हैं, परंपरा के मुताबिक तो उन्हें निश्चित तौर पर उनका हक उनको मिलना चाहिए. तेज प्रताप जी की हकमारी हुई है। अभी दो सीटों पर उपचुनाव है, इस पर भी महागठबंधन एक नहीं हो सका। आरजेडी और कांग्रेस ने अपने अपने उम्मीदवार खड़ा कर दिए हैं। इनकी रुचि न बिहार में है न विकास में है।

Bihar Politics: तारापुर में आमने-सामने होंगे तेज-तेजस्वी! दिलचस्प होगा बिहार विधानसभा उपचुनाव

भाजपा कर रही विकासवाद के सिद्धांत पर काम : उप मुख्यमंत्री

जिला स्तरीय भाजपा कार्य समिति की बैठक में शामिल होने के लिए उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद शनिवार को किशनगंज पहुंचे। बिहार सीमा में प्रवेश करते ही शनिवार को युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र से भव्य स्वागत किए। इसके बाद उप मुख्यमंत्री मझिया स्थित जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे। वहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक के लिए तैयारी किए गए थे।

बैठक से पहले दो मिनट का मौन रख कर पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. राजेश्वर वैद के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थनाएं की गई। इसके उपरांत उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया, प्रदेश महामंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी सुशील चौधरी, प्रदेश कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद डा. दिलीप कुमार जयसवाल, शिव नारायण महतो, जिला प्रभारी मनोज सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर जिला स्तरीय भाजपा कार्य समिति की बैठक का शुभारंभ किए। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सबका साथ सबका विकास के लिए विकासवाद के सिद्धांत पर काम कर रही है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव के माध्यम से दिए गए। शत प्रतिशत लोगों को योजनाओं का लाभ मिले।

इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करने में लगे हैं। सीमांचल के विद्यार्थियों ने यूपीएससी और बीपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। इससे युवा वर्ग का मनोबल बढ़ा है। लेकिन विपक्ष के पार्टी महागठबंधन अब भी अलग-अलग है। इसी का परिणाम है कि सूबे में होने वाले दो विधानसभा उप चुनाव में भी विपक्षी पार्टी एक नहीं हो सकी है। इससे प्रतीत होता है कि बिहार विधानसभा उप चुनाव में विपक्षी दलों वाला महागठबंधन टूट चुका है।

इस दौरान मुख्य रूप से हरिराम अग्रवाल, बिजली सिंह, संजय पोद्दार, पंकज कुमार साहा उर्फ मानू, नवीन झा, प्रमोद सिन्हा, कौशल झा, दिलीप दास, जय किशन प्रसाद, मिथलेश मिश्रा, विजय रंजन दे, राकेश गुप्ता, मयंक कुमार, राहुल कुमार चौहान, मुकेश कुमार, विक्की कुमार, अंकित कौशिक, राकेश कुमार, मयंक सिंह, पप्पू चौहान, अरविंद मंडल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.