Move to Jagran APP

Bihar Govt Formation: जानें कौन हैं तारकिशोर, आज लेंगे डिप्टी सीएम की शपथ; खेल संघ से रहा है पुराना नाता

Who is Tarkishore Prasad कटिहार सदर के विधायक तारकिशोर को डिप्टी सीएम बनाये जाने से क्षेत्र में खुशी है। भाजपा और एनडीए कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना मिलने पर जश्‍न मनाना शुरू कर दिया है। तारकिशोर प्रसाद कई खेल संघों से जुड़े हैं। खेल संघों में खुशी व्‍याप्‍त है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Mon, 16 Nov 2020 12:55 PM (IST)Updated: Mon, 16 Nov 2020 03:17 PM (IST)
Bihar Govt Formation: जानें कौन हैं तारकिशोर, आज लेंगे डिप्टी सीएम की शपथ; खेल संघ से रहा है पुराना नाता
तारकिशोर प्रसाद के उपमुख्‍यमंत्री बनने की सूचना पर क्षेत्र में खुशी है।

कटिहार [प्रदीप कुमार गुप्ता/रमण कुमार झा]। डिप्टी सीएम के रुप में शपथ लेने वाले तारकिशोर प्रसाद का खेल संघों से भी गहरा जुड़ाव रहा है। लंबे समय से वे विभिन्न खेल संघों के मुख्य पदाधिकारी के रूप में कार्य करते रहे हैं। अभी भी वे जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर भी है। इस जुड़ाव के कारण उनके डिप्टी सीएम बनने की सूचना से ही खिलाडिय़ों व खेल प्रेमियों में नई उम्मीद जगी है और जमकर इसका जश्न मनाया जा रहा है।

loksabha election banner

जानकारी के अनुसार वे गत 10 वर्षों से खेल संघों में अलग-अलग जिम्मेवारी निभाते रहे हैं। जिला टेबल टेनिस के संरक्षक के पद पर वे अब भी मौजूद हैं। कटिहार जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष के रूप में वे आठ वर्षों से अपना योगदान दे रहे हैं। इसके अलावा बिहार बॉक्सिंग एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक के पद पर विगत दो वर्षों से हैं। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के रुप में भी अपने दायित्व का निवर्हन कर रहे हैं।  टेबल टेनिस, फुटबॉल, बॉक्सिंग आदि को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। बड़े खेल के आयोजन में भी उनकी महती भूमिका रहती रही है। इंडोर स्टेडियम के निर्माण में भी उनकी अहम भूमिका रही है। उनकी इस भूमिका के कारण अब खेल से जुड़े लोगों में नई उम्मीद जगी है। साथ ही सीमांचल में खेल विकास को भी नया आयाम मिलने की संभावना बढ़ी है।

एक साथ झूम रहा कोसी व सीमांचल

कटिहार सदर के विधायक तारकिशोर प्रसाद के डिप्टी सीएम चुने जाने से सीमांचल के साथ पूरा कोसी क्षेत्र भी खुशी से झूम उठा है। कटिहार सदर विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी जीत दर्ज करने वाले श्री प्रसाद यूं तो अब कटिहार के निवासी हो गए हैं, लेकिन उनका पैतृक घर सहरसा जिले के सलखुआ में है। श्री प्रसाद का लगातार सलखुआ आना-जाना भी लगा रहता है। उनके अपने चाचा सहित एक बड़ा परिवार वहां रहता है। विधायक का अपना आवास भी वहां मौजूद है।

उनकी राजनीति में एंट्री भी सहरसा क्षेत्र से ही हो गई थी, लेकिन सियासी पहचान कटिहार से बनी है। कटिहार में सन 1974 में अभाविप का जिला प्रमुख चुने जाने के बाद यह सफर उत्तरोत्तर बढ़ता गया। तकरीबन 46 साल के इस सफर के बाद वे डिप्टी सीएम के पद पर आसीन हो रहे हैं। उनके डिप्टी सीएम बनने की घोषणा के साथ ही सलखुआ से भी परिवार के कई सदस्य यहां पहुंच चुके हैं। हर चुनाव में भी उनके परिवार के सदस्यों द्वारा अहम भागीदारी निभाई जाती रही है। अब खुशियां बांटने भी सभी लोग यहां पहुंच रहे हैं। परिवार के प्रति शुरु से ही संवेदनशील श्री प्रसाद का सदा से सलखुआ से गहरा नाता रहा है। फिलहाल उनकी इस उपलब्धि से जितनी खुशी सीमांचल को हुई है, उससे कम खुशी कोसी क्षेत्र के लोगों को भी नहीं है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.