Move to Jagran APP

सुशांत सिंह राजपूत के भइया सह बिहार सरकार के मंत्री बोले- जल्द ही कानून के शिकंजे में होगा अपराधी

सुपौल पहुंचे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के भाई और बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार बबलू ने दवा व्यवसाई रोशन साह हत्याकांड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जल्द ही कानून के शिंकजे में अपराधी होंगे।

By Shivam BajpaiEdited By: Published: Sat, 04 Dec 2021 09:10 AM (IST)Updated: Sat, 04 Dec 2021 09:10 AM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत के भइया सह बिहार सरकार के मंत्री बोले- जल्द ही कानून के शिकंजे में होगा अपराधी
सुपौल पहुंचे नीरज कुमार सिंह बबलू ने रोशन साह के स्वजनों से मिले।

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल): दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के भाई और बिहार सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने शुक्रवार को सिमराही के दवा व्यवसाई रोशन साह के घर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दी और जल्द ही न्याय मिलने का भरोसा दिलाया। उनके इंजीनियर पुत्र अभिषेक कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मंत्री ने करजाईन रोड स्थित उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें भरोसा दिलाया कि अपराधी चाहे जो भी हो बहुत ही जल्द कानून के शिकंजे में होगा। इस बाबत उन्होंने पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार से अद्यतन जानकारी ली।

loksabha election banner

उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्यों एवं जन समुदाय को भरोसा दिलाया कि हत्यारों को पकडऩे के लिए जिला पुलिस के द्वारा तीन डीएसपी के नेतृत्व में जो एसआईटी टीम गठित की गई है उनके द्वारा जल्द ही कांड का पर्दाफास किया जाएगा। वहीं मंत्री ने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बैद्यनाथ प्रसाद भगत के आवास पर पहुंचे और उनके बड़े भाई राम नगीना प्रसाद भगत के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत क्षति पहुंची है । क्योंकि वह मेरे परिवार के सदस्य जैसे थे। उनका हमेशा आशीर्वाद प्राप्त होता था। आज हमें भी उनकी कमी महसूस हो रही है।

मौके पर राघवेंद्र झा राघव भाजपा जिला अध्यक्ष राम कुमार राय, शैलेंद्र कुमार ङ्क्षसह, महेंद्र गुप्ता, ललित जायसवाल, दिलीप पूर्वे, अमित भगत, विश्वजीत कुमार, अविनाश चौधरी, कुंदन, विवेक, विकास कुमार, मनीष गुप्ता, विजय साह, सुरेंद्र मंडल, रामचंद्र भगत, अमरजीत कुमार, दिनेश जायसवाल, महेंद्र साह, रोशन साह, अनिल साह, विनोद जायसवाल, प्रणव दास सहित नगरवासी मौजूद थे।

 प्रतापगंज से गहरा लगाव 

'यूं तो मेरे लिए सूबे का हर क्षेत्र समान है। लेकिन प्रतापगंज से मेरा गहरा लगाव रहा है। इसीलिए चल रहे शीतकालीन सत्र के बीच मैं प्रतापगंज की जनता व कार्यकर्ताओं के बीच आया हूं।' उक्त बातें वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज सिंह बबलू ने अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान प्रतापगंज के सड़़यिारी टोला स्थित चिंटू पूर्वे के आवास पर उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच कही। गत दिनों प्रतापगंज बाजार के खाद व्यवसायी विनोद पूर्वे की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई थी। शुक्रवार को वे व्यवसायी के पुत्र चिंटू को सांत्वना देने पहुंचे थे। साथ ही बाजार निवासी पूर्व मुखिया सम्पत राज जैन व तेकुना स्थित पूर्व विधायक लखन ठाकुर से भी कुशल क्षेम पूछ आशीर्वाद लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.