सुपौल पंचायत चुनाव 2021: गांव की सरकार खूब पड़े वोट, युवा वर्ग थे काफी उत्‍साहित, बोले-मताधिकार पहली प्राथमिकता

सुपौल पंचायत चुनाव 2021 बिहार में पंचायत चुनाव हो रहा है। काफी संख्‍या में महिला और युवा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इन मतदाताओं ने काफी उत्‍साह था। बोले-मताधिकार करना हमारा पहला अधिकार है। मरौना प्रखंड में पंचायत चुनाव हुआ।