ग्रीन एंड क्लीन होगा भागलपुर जिले का यह शहर, कचरे से भी होगा लाभ

ग्रीन एंड क्लीन होगा भागलपुर का सुल्‍तानगंज शहर। कचरे से तैयार हो रहा जैविक खाद किसानों की बदलेगी तकदीर। ठोस कचरा प्रबंधन से बहुरंगे महिलाओं के दिन एसएसजी की महिला संभालेंगी कमान। सुल्तानगंज नगर क्षेत्र में तीन ठोस कचरा प्रबंधन केंद्र चालू।