Move to Jagran APP

शहर में बाहरी ऑटो के प्रवेश पर लगी रोक, जानिए... क्या बना है नया रूट प्लान

प्रशासनिक बैठक में ऑटो संघ की तरफ से भी कुछ लोग पहुंचे थे। उनकी सहमति के बाद नए रूट को ट्रायल के लिए शुरू किया जाएगा।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Wed, 12 Jun 2019 12:47 PM (IST)Updated: Wed, 12 Jun 2019 12:47 PM (IST)
शहर में बाहरी ऑटो के प्रवेश पर लगी रोक, जानिए... क्या बना है नया रूट प्लान
शहर में बाहरी ऑटो के प्रवेश पर लगी रोक, जानिए... क्या बना है नया रूट प्लान

भागलपुर [जेएनएन]। ट्रैफिक व्यवस्था और जाम से निजात के लिए पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है। नियम लागू कराने के लिए पुलिस सख्ती से नियम तोडऩे वाले ऑटो चालकों से जुर्माना वसूलेगी। शहर में जगदीशपुर, सुल्तानगंज, कहलगांव, घोघा, सन्हौला, नवगछिया, सुल्तानगंज, अमरपुर, कजरैली, लोदीपुर, गोराडीह की तरफ से आने वाले ऑटो के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा शहर में कई रूटों पर वन वे परिचालन की व्यवस्था की गई है। ताकि वाहनों का दबाव एक रूट पर कम हो। सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि यह व्यवस्थाएं ट्रायल के तौर पर आज से शुरू की जा रही है।

loksabha election banner

शहर में बनाए गए एग्जिट प्वाइंट से लौट जाएंगे वाहन

जगदीशपुर की तरफ से आने वाले ऑटो गुड़हट्टा चौक तक, गोराडीह से आने वाले ऑटो लोदीपुर, शीतला स्थान हुए पन्ना मिल रोड तक, सुल्तानगंज की तरफ से आने वाले ऑटो बाइस बिग्घी चौक चंपानगर तक, नवगछिया, सन्हौला, घोघा, कहलगांव की तरफ से आने वाले ऑटो जीरोमाइल तक, अमरपुर, कजरैली की तरफ से आने वाले ऑटो जरलाही तक ही जाएगा। लोहिया पुल पर ऑटो के परिचालन को बंद कर दिया गया है।

सर्व सम्मित से लिया गया निर्णय

बैठक में ऑटो संघ की तरफ से भी कुछ लोग पहुंचे थे। उनकी सहमति के बाद नए रूट को ट्रायल के लिए शुरू किया जाएगा। बैठक में सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, ट्रैफिक डीएसपी रत्न किशोर झा, डीटीओ, तातारपुर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, नाथनगर इंस्पेक्टर अली शाबरी, मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर राम एकबाल यादव, इशाकचक इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशू, ट्रैफिक इंचार्ज रविंद्र कुमार, कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर मु. इनामुल्लाह ऑटो संघ के संतोष पांडेय, अमर यादव, मु. इसराइल, जलधर प्रसाद यादव, तौसिक परवेज उर्फ छोटू समेत अन्य मौजूद थे।

इन रूटों से होगा परिचालन

सबौर से डिक्शन मोड़ रोड : सबौर-जीरोमाइल-तिलकामांझी-रानी लक्ष्मीबाई चौक-कचहरी चौक-त्रिमूर्ति चौक-हनुमान मंदिर चौक-डिक्शन मोड़

डिक्शन मोड़ रोड से सबौर : डिक्शन मोड़ रोड-पटल बाबू रोड-घंटाघर चौक-राधा रानी सिन्हा रोड-आदमपुर चौक-रानी लक्ष्मीबाइ चौक-तिलकामांझी-सबौर

सबौर से स्टेशन चौक : सबौर-जीरोमाइल-तिलकामांझी-रानी लक्ष्मीबाइ चौक-आदमपुर चौक-बूढ़ानाथ-नया बाजार-लाल खां दरगाह चौक-मंदरोजा-रामसर-नगर निगम गोदाम-तातारपुर-स्टेशन

स्टेशन चौक से सबौर : स्टेशन चौक-एमपी द्विवेदी रोड-कोतवाली चौक-नया बाजार चौक-बूढ़ानाथ-आदमपुर चौक-रानी लक्ष्मीबाइ चौक-तिलकामांझी-जीरोमाइल-सबौर

तिलकामांझी से स्टेशन : तिलकामांझी-रानी लक्ष्मीबाइ चौक-आदमपुर चौक-बूढ़ानाथ-नया बाजार-लाल खां दरगाह चौक-मंदरोजा-रामसर-नगर निगम गोदाम-तातारपुर-स्टेशन

स्टेशन चौक से तिलकामांझी : स्टेशन चौक-एमपी द्विवेदी रोड-कोतवाली चौक-नया बाजार चौक-बूढ़ानाथ-आदमपुर चौक-रानी लक्ष्मीबाइ चौक-तिलकामांझी

विषहरी स्थान (चंपानगर) से स्टेशन : विषहरी स्थान चौक-नरगा चौक-साहेबगंज-विश्वविद्यालय ओपी-सराय-लाल खां दरगाह चौक-मंदरोजा चौक-रामसर चौक-नगर निगम गोदाम-तातारपुर चौक-स्टेशन चौक

स्टेशन से विषहरी स्थान (चंपानगर) : स्टेशन चौक-एमपी द्विवेदी रोड-कोतवाली चौक-नया बाजार चौक-लाल खां दरगाह चौक-सराय-विश्वविद्यालय ओपी-साहेबगंज-नरगा चौक-विषहरी स्थान (चंपानगर)

बाइस बिग्घी (चंपानगर) से स्टेशन चौक : बाइस बिग्घी (चंपानगर)-नाथनगर-टीएनबी कॉलेज-परबत्ती चौक-तातारपुर चौक-स्टेशन चौक

स्टेशन चौक से बाइस बिग्घी (चंपानगर) : स्टेशन चौक-एमपी द्विवेदी रोड-कोतवाली चौक-नया बाजार चौक-लाल खां दरगाह चौक-सराय-विश्वविद्यालय ओपी-मारवाड़ी कॉलेज-बहुउद्देशीय प्रशाल-संस्कृत कॉलेज मोड़-टीएनबी कॉलेज-नाथनगर-बाइस बिग्घी (चंपानगर)

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.