Move to Jagran APP

भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल ट्रेन का तोहफा, जानिए... क्या है खास Bhagalpur News

भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली छठ स्पेशल में एलएचबी रैक लगे होंगे। आनंद विहार से भागलपुर के बीच की दूरी महज करीब 22 घंटे में पूरी होगी।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Sun, 06 Oct 2019 09:43 AM (IST)Updated: Sun, 06 Oct 2019 09:43 AM (IST)
भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल ट्रेन का तोहफा, जानिए... क्या है खास Bhagalpur News
भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल ट्रेन का तोहफा, जानिए... क्या है खास Bhagalpur News

भागलपुर/जमुई [जेएनएन]। रेलवे ने भागलपुर के लोगों को छठ स्पेशल ट्रेन का तोहफा दिया है। यात्रियों की बढ़ी संख्या को देखते हुए यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल और भागलपुर के बीच चलेगी। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।

loksabha election banner

भागलपुर से किऊल के बीच तीन ठहराव दिए गए हैं। छठ स्पेशल आनंद विहार टर्मिनल से 24 और 31 अक्टूबर को गुरुवार की शाम 6.35 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 5.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वहीं, भागलपुर से 25 अक्टूबर और एक नवंबर को चलेगी। भागलपुर से यह ट्रेन शाम 6.45 बजे चलेगी और शनिवार की शाम 5.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। ट्रेन में 18 कोच रहेंगे। इसमें स्लीपर, एसी, साधारण कोच और ब्रेक भान और गार्ड कोच होंगे।

एलएचबी रैक से चलेगी स्पेशल ट्रेन

भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली छठ स्पेशल में एलएचबी रैक लगे होंगे। आनंद विहार से भागलपुर के बीच की दूरी महज करीब 22 घंटे में पूरी होगी। स्पेशल ट्रेन का ठहराव कम होने की वजह से इसकी रफ्तार अन्य एक्सप्रेस गाडिय़ों की अपेक्षा ज्यादा होगी।

यहां होगा ठहराव

भागलपुर से चलने के बाद सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, इलाहाबाद और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी।

मुंगेर होकर दो दिन चलेगी गांधीधाम स्पेशल

रेलवे गांधीधाम (गुजरात) और भागलपुर के बीच दो दिन स्पेशल ट्रेन चला रही है। ट्रेन संख्या 09451 और 09452 ट्रेन गांधी धाम से 25 अक्टूबर और एक नंबर को चलेगी। वहीं, भागलपुर से 28 अक्टूबर और चार नवंबर को यह ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन का परिचालन मुंगेर गंगा पुल होकर किया जाएगा।

गांधी धाम से शुक्रवार की शाम 5.40 बजे यह ट्रेन रवाना होगी और रविवार शाम छह बजे भागलपुर पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 09452 भागलपुर से हर सोमवार सुबह 6.30 बजे रवाना होगी और बुधवार की सुबह आठ बजे गांधीधाम पहुंचेगी। भागलपुर से खुलने के बाद ट्रेन सुल्तानगंज में रुकेगी। इसके बाद सीधा मुंगेर में ठहराव दिया गया है। यह बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, छपरा, सिवान, गोरखपुर, देवरिया, गोंडा, बस्ती, लखनऊ, कानपुर, मथुरा, कासगंज, फरूखाबाद, सवाई माधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, रतलाम, नागदा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, हडौन सिटी, बयाना, भरतपुर, अछनेरा, भचाऊ, सामाख्याली, धांगधा, अहमदाबाद, नाडियाड, दाहोद होते हुए गांधीधाम पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन में सेकंड एसी एक, थ्री एसी के तीन कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच, साधारण श्रेणी के चार कोच, पैंट्रीकार एसएलआर सहित 20 कोच होंगे।

दीपावली व छठ में चलेंगी 13 जोडिय़ां पूजा स्पेशल ट्रेनें

दीपावली एवं छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभिन्न रेलखंडों पर 13 जोडिय़ां पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें चलाएगा। इनमें से करीब आधा दर्जन विशेष एक्सप्रेस ट्रेनें हावड़ा-बरौनी रेलखंड तथा आसनसोल-किऊल-पटना रेलखंड पर चलेंगी। जबकि बाकी ट्रेनें अन्य रेलखंडों पर चलाई जाएंगी। जानकारी के अनुसार 03033 हावड़ा-गोरखपुर एक्सप्रेस प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को हावड़ा से खुलकर गोरखपुर जाएगी। वह 03034 बनकर गोरखपुर से प्रत्येक सप्ताह शनिवार को हावड़ा के लिए खुलेगी। यह ट्रेन हावड़ा से 04 से 25 अक्टूबर तक तथा गोरखपुर से 05 से 26 अक्टूबर तक छपरा-बरौनी-झाझा-आसनसोल के रास्ते चलेगी। उसमें थर्ड एसी की चार बोगियां, स्लीपर की 10 बोगियां, दो साधारण बोगिया तथा दो एसएलआर बोगियां रहेंगी।

वहीं 13035 अप हावड़ा-छपरा एक्सप्रेस प्रत्येक सप्ताह सोमवार को हावड़ा से 07 से 28 अक्टूबर तक एवं 03036 डाउन बनकर छपरा से हर सप्ताह मंगलवार को 08 से 29 अक्टूबर तक खुलेगी। इसमें थ्री एसी की चार बोगियां, स्लीपर की 10 बोगियां तथा सामान्य व एसएलआर की दो-दो बोगियां रहेंगी। इसका परिचालन आसनसोल-झाझा-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर होकर किया जाएगा। इसके अलावा 18005 संतरागाछी-बरौनी एक्सप्रेस हर सप्ताह शुक्रवार को संतरागाछी से एक नवंबर से चलेगी। वह ट्रेन 08006 बनकर बरौनी से रविवार तीन नवंबर को खुलेगी। उसमें 16 सामान्य बोगियां व दो एसएलआर बोगियां रहेंगी। यह ट्रेन टाटा-पुरुलिया-आसनसोल-झाझा-किउल रेलखंड होकर गुजरेगी। इन ट्रेनों के अलावा अन्य एक्सप्रेस ट्रेनें अन्य रेलखंडों से चलाई जाएंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.