बांका: मां बर्दाश्त नहीं कर पाई अपने बेटे की मौत, एक साथ उठी दो अर्थी, पहले भी अपने बड़े पुत्र को खोया था

बांका के विजयनगर में बेटे की गम में मां ने भी तोड़ दिया दम। हडिय़ासी मोड़ पर सड़क दुर्घटना में पुत्र की हुई मौत शाम में मां भी चल बसी। एक साथ निकली मां और बेटे की अर्थी। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक है।