Move to Jagran APP

जयंती पर देश के नायक सुभाष बाबू को किया याद, 'तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा'

स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर लोगों ने उन्हें याद किया। कई संस्थाओं ने रक्तदान शिविर लगाया। मरीजों की सेवा की। फल और पाठ्यपुस्तक का वितरण किया।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Thu, 24 Jan 2019 07:53 PM (IST)Updated: Thu, 24 Jan 2019 07:53 PM (IST)
जयंती पर देश के नायक सुभाष बाबू को किया याद, 'तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा'
जयंती पर देश के नायक सुभाष बाबू को किया याद, 'तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा'

भागलपुर [जेएनएन]। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, स्‍वयंसेवी संस्थाओं, शिक्षण संस्थाओं आदि ने कई समारोह आयोजित किया। राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ ने इस अवसर पर रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया। वहीं, कई विद्यालयों में छात्रों ने उनके प्रेरक जीवन को याद कर उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। कई जगह प्रभात फेरी निकाली गई। डॉक्टरों ने भी अगल से कई कार्यक्रम किए।

loksabha election banner

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बिहार बंगाली समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में डीपीएस के बच्चों को ले जाया गया। शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों के बीच छात्र-छात्राओं ने पौष्टिक पेय पदार्थ का वितरण किया। बच्चों ने वहां उपस्थित चिकित्सकों से रक्तदान के फायदे एवं उसके महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की।

चिकित्सकों ने बताया कि रक्तदान से कमजोरी नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने वालों में रोगों ने लडऩे की क्षमता बढ़ जाती है। शरीर में रक्त का संचार बेहतर ढंग से होने लगता है। जिससे कैंसर जैसी घातक बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। स्कूल की प्राचार्या डॉ. अरुणिमा चक्रवर्ती ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस जैसे महान देशभक्त के गुणों एवं उनके आदर्शों को छात्र अपने जीवन में उतारे। तभी राष्ट्र के विकास में अहम भूमिका निभा पाएंगे।

जयंती के पावन मौके पर जिले के विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी स्कूलों में भी खेलकूद, भाषण प्रतियोगिता एवं रंगारंग सांस्कृतिक का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 122 जयंती समारोह बुधवार को शहर में धूमधाम से मनाया गया। बिहार बंगाली समिति की ओर से दुर्गाचरण उच्च विद्यालय से प्रभातफेरी निकाली गई। वरीय आरक्षी अधीक्षक आशीष भारती, समिति की अध्यक्ष डॉ रत्ना मुखर्जी, उपाध्यक्ष डॉ. सोमेन कुमार चटर्जी ने संयुक्त रूप प्रभातफेरी में शामिल कई स्कूलों के बच्चे, महिलाएं, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे। प्रभातफेरी मानिक सरकार चौक, आदमपुर चौक, घंटाघर चौक, खलीफाबाग चौक होते हुए लाजपत पार्क पहुंची। पार्क में लगे नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। कदम से कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा, ये जिन्दगी है कौम की तू कौम पे लुटाए जा जैसे गीत प्रभातफेरी में बज रहे थे। पूरा माहौल देशभक्ति हो गया था।

इस अवसर पर डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ शांतनु घोष, सुब्रत मोईत्रा, जिया गोस्वामी, सत्यजित सहाय, राज कुमार, अरविंद कुमार तिवारी, श्वेता सुमन, टिंकू कुमार, अम्लान कुमार डे, संतोष गुप्ता, श्रीधर कुमार, अपर्णा मित्रा, सुनंदा रक्षित, बॉबी देबनाथ, तापसी मुखर्जी, मौसुमी घोष आदि उपस्थित थे। इसके बाद रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किए। 160 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। दूसरी ओर आर्य समाज मंदिर में प्रधान प्रकाश चंद्र गुप्ता की देखरेख में बैठक हुई। इस दौरान वक्ताओं ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। राजा राम मोहन राय स्मृति मंच की ओर से नंदलाल मिश्र की अध्यक्षता में नेताजी और संत गाडगे बाबा की जयंती मनाई गई। संत चेतन हरि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्राचार्य रवीन्द्र कुमार झा ने समारोह का शुभारंभ किया। भैया-बहनों ने नेताजी की जीवनी पर भाषण के जरिये प्रकाश डाला। स्वाभिमान संस्था की ओर से मंदरोजा में संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी की अध्यक्षता में समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षाविद् रंजन कुमार ने किया।

युवाओं के अग्रणी नेता थे सुभाष चंद्र बोस

भारतीय जनता पार्टी विजय मित्रा नगर की ओर से लाजपत पार्क में अध्यक्ष सुधीर भगत के नेतृत्व में जयंती समारोह मनाया गया। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। इन्होंने कहा कि नेता जी स्वतंत्र भारत के ही नहीं विश्व भर के नौजवानों के अग्रणी नेता थे। भागलपुर से विशेष रिश्ता था। भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, हरिवंश मनी सिंह, देवदत्त घोष, रामदेव साह, प्रदीप जैन, नीरज पृथ्वीराज, राजेश टंडन, राजेश कुमार, वीरेंद्र राय, सौरभ कुमार, प्रह्लाद चिरानिया, मोहित सिंह, संजीव कुमार गुप्ता, नरेश चौधरी, निरंजन शाह, राज किशोर गुप्ता, लक्ष्मी सिंह, प्रिंस मंडल प्रणब दास सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता थे।

स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान

मोती मातृ सेवा सदन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग के तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगाया गया। शुभारंभ अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुधा गुप्ता और जिला संघ संचालक प्रो. राणा प्रताप सिंह ने किया। संचालन जिला प्रचार प्रमुख हरविन्द नारायण भारती ने की। प्रस्तावना जिला संपर्क प्रमुख अजीत घोष ने रखा। वक्ताओं ने रक्तदान को महादान बताया और छह माह पर सभी से रक्तदान करने की अपील की।

इस मौके पर भागलपुर समाचार विक्रेता मजदूर संघ के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किए। करीब 72 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। डॉ. रामजीवन साहू का योगदान अहम रहा। धन्यवाद ज्ञापन संयोजक नीरज शुक्ला ने किया। इस मौके पर राजकुमार जिलोका, रवि सिन्हा, प्रभुदयाल, श्रीधर मिश्र, संतोष कुमार, राहुल मिलोका, निरंजन साह, योगी राजीव मिश्रा, शिखा मिश्रा, सरोज वर्मा सहित कई थे।

उधर, नरगाकोठी स्तिथ पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। नाथनगर के टमटम पड़ाव चौक स्थित नेताजी की प्रतिमा पर विभिन्न संगठनों के द्वारा माल्यार्पण किया गया। अखिल भारतीय लोकतांत्रिक छात्र संगठन एआइडीएसओ के द्वारा सुभाष चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वहीं दृष्टि बिहार, नेहरू युवा केंद्र के द्वारा नेताजी की प्रतिमास्थल पर जयंती समारोह मनाया गया। चंपानगर स्थित महंत जी ठाकुरबाड़ी मे भी बिहार बंगाली समिति चंपानगर शाखा के द्वारा सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर समारोह आयोजन किया गया। उधर, शहजादपुर स्थित मध्य विद्यालय मनोहरपुर की छात्र छात्राओं के द्वारा रैली निकाली गई। हाथो मे रंग बिरंगे झंडा लिये बच्चो ने गांव टोलो का परिभ्रमण किया और स्कूल आकर रैली समाप्त हो गई। रैली को जिला परिषद सदस्य डॉ अशोक कुमार आलोक , पंसस जयप्रकाश मंडल ने हरि झंडी दिखाकर किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.