Move to Jagran APP

Bihar News: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के 7 साथियों के बिहार में प्रवेश की सूचना पर सतर्क हुईं सुरक्षा एजेंसियां

Close Aides and Khalistan Supporters of Amritpal in Bihar वारिस पंजाब दे प्रमुख और खालिस्तानी अमृतपाल के करीबी करतार सिंह मनप्रीत बटालावाला अवतार सिंह उर्फ पापे हरजीत सिंह तेजपाल सिंह तीरथ सिंह और बलबिंदर सिंह उर्फ जुगनू के बिहार में होने की जानकारी पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

By Kaushal Kishore MishraEdited By: Ashish PandeyPublished: Wed, 22 Mar 2023 04:12 PM (IST)Updated: Wed, 22 Mar 2023 04:12 PM (IST)
Bihar News: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के 7 साथियों के बिहार में प्रवेश की सूचना पर सतर्क हुईं सुरक्षा एजेंसियां
पटना, कटिहार, जमालपुर, भागलपुर, अररिया, किशनगंज में सुरक्षा एजेंसियों की खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के सात साथियों पर पैनी नजर।

कौशल किशोर मिश्र, भागलपुर: 'वारिस पंजाब दे' नामक संगठन के स्वयंभू प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के साथ उसके कट्टर समर्थकों की तलाश अन्य राज्यों के साथ बिहार में भी की जा रही है। इसके लिए राजधानी पटना के अलावा कटिहार, जमालपुर, भागलपुर, अररिया और किशनगंज जिले में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है।

loksabha election banner

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के 7 साथियों की तलाश

पंजाब में अमृतपाल और उसके समर्थकों के उत्पात पर सख्त हुई पंजाब पुलिस की दबिश के बाद अमृतपाल के काफी करीबी रहे करतार सिंह, मनप्रीत बटालावाला, अवतार सिंह उर्फ पापे, हरजीत सिंह, तेजपाल सिंह, तीरथ सिंह और बलबिंदर सिंह उर्फ जुगनू के बिहार की सीमा में प्रवेश करने की जानकारी पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। बिहार सीमा में प्रवेश करने के बाद तकनीकी निगरानी में ओझल हुए इन सात खालिस्तान समर्थकों की तलाश में सुरक्षा एजेंसियां पटना, कटिहार, जमालपुर, भागलपुर, अररिया और किशनगंज में नजर रख रही है।

राजधानी पटना के सिटी, बाइपास, दानापुर और राजेंद्र नगर, जमालपुर के केशोपुर, कटिहार के गामी टोला, बाइरसोई बाजार, भागलपुर के बाइपास और नवगछिया में स्थानीय पुलिस भी सातों खालिस्तान समर्थक भगोड़ों पर पैनी नजर रख रही है। सुरक्षा एजेंसियाें को पंजाब से इन खालिस्तानी समर्थकों के ट्रक में छिपकर आने की जानकारी लगी है। नेपाल से सटी भारतीय सीमा में एसएसबी जवानों को भी अलर्ट मोड में रखा गया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस मुख्यालय से भी संपर्क साधा गया है।

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से ले चुके हैं प्रशिक्षण

बताया जा रहा है कि इन सात खालिस्तान समर्थकों में से बलबिंदर सिंह जुगनू, तीरथ सिंह और अवतार सिंह पापे ने अमृतपाल के साथ जॉर्जिया में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ से प्रशिक्षण लिया था। पाकिस्तान से मादक पदार्थ की तस्करी का संचालन करने वाले इन खालिस्तानी समर्थकों पर रोसा, मोमनपुर, नांगली घाट और धमकोट बांगर में शिविर लगाकर युवकों को खालिस्तान के समर्थन में ब्रेनवाश कर जत्था तैयार करने का भी आरोप सामने आया है।

अमृतपाल ने इन सातों करीबियों को मानव बम का जत्था तैयार करने की भी जिम्मेदारी सौंप रखी थी। अजनाला थाने पर 23 फरवरी 2023 को हुए हमले बाद से इन समर्थकों को अमृतपाल ने जालंधर के शाहकोट मलसियां और बठिंडा जिले के रामपुरा फूल में होने वाली सभा की जिम्मेदारी दे रखी थी। इन आयोजनों को लेकर खालिस्तान समर्थकों की बड़ी हलचल के बाद पंजाब पुलिस सख्त हुई। कई समर्थक गिरफ्तार भी किये गए, लेकिन इन सातों में से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। उसके बाद से इन सातों खालिस्तान समर्थक की तलाश शुरू कर दी गई है। इनके सूबे में छिपे होने की जानकारी बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्क होकर इनकी तलाश शुरू कर दी है। उनसे जुड़ी अहम जानकारियां और तस्वीरें भी साझा की गई हैं, ताकि उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.