Move to Jagran APP

RJD : नरेश सिंह निषाद बने अध्यक्ष, बैठक में लिए गए कई निर्णय

भागलपुर और नवगछिया में राजद ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। राजद कार्यकर्ताओं की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गई। कार्यकर्ताओं का मनोनयन हुआ।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Mon, 01 Jun 2020 01:34 PM (IST)Updated: Mon, 01 Jun 2020 01:34 PM (IST)
RJD : नरेश सिंह निषाद बने अध्यक्ष, बैठक में लिए गए कई निर्णय
RJD : नरेश सिंह निषाद बने अध्यक्ष, बैठक में लिए गए कई निर्णय

भागलपुर, जेएनएन। राजद ने अपनी सांगठनिक मजबूती के लिए प्रयास करना शुरू कर दिया है। लगातार बैठकें हो रही हैं। कार्यसमिति में कार्यकर्ताओं का मनोनयन किया जा रहा है। भागलपुर व नगछिया क्षेत्रों के प्रत्‍येक विधानसभा में पार्टी की गतिविधियों को तेज कर दिया है।

loksabha election banner

राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बने नरेश सिंह निषाद

नवगछिया पुलिस जिला राजद ने जिला कमेटी का विस्तार करते हुए झंडापुर निवासी नरेश सिंह निषाद को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। बिहपुर के खादी भंडार परिसर में राजद जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान की मौजूदगी एवं प्रखंड अध्यक्ष मोईन राईन के संयोजन में सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें अति पिछड़ा प्रकोष्ठ व महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष क्रमश: नरेश सिंह निषाद व अभिलाषा कुमारी एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला प्रधान महासचिव अजीज रजा को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर नंदु यादव, किशोर यादव, महमूद गजनवी, छतीश यादव, शंभू शर्मा, कैलाश यादव, रामविलाश सिंह, कमली शर्मा आदि राजद नेताओं की मौजूदगी थी।

भगवान भरोसे चल रहे सभी क्वारंटाइन सेंटर

बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर चौक स्थित राजद कार्यालय में पार्टी नेताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता भागलपुर जिला व नवगछिया पुलिस जिला राजद अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव व अलख निरंजन पासवान ने की। बैठक में प्रखंडों में संचालित क्वारंटाइन सेंटरों पर चर्चा हुई। राजद नेताओं ने कहा कि सभी सेंटर भगवान भरोसे चल रहे हैं। प्रवासियों के लिए किसी तरह की व्यवस्था नहीं है। बैठक में बूथ, पंचायत एवं प्रखंड कमेटी पर पर भी चर्चा हुई। बैठक में राजद नेता नंदकिशोर यादव उर्फ नंदू यादव, जिला सचिव संजय यादव,भागलपुर जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार, मनजीत ठाकुर, प्रकाश कुमार यादव आदि शामिल थे।

मांगों को लेकर राजद ने दिया धरना

राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अकबरनगर के श्रीरामपुर में राजद कार्यालय के समीप धरना दिया, जिसकी अध्यक्षता राजद के प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने की। प्रदेश महासचिव ने कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। गोपालगंज में तीन लोगों की सामूहिक हत्या कर दी गई। भागलपुर जिले में दर्जनों हत्या हुर्इं। गोपालगंज में सामूहिक हत्या के आरोपित जदयू विधायक को गिरफ्तार किया जाए। मृतकों के स्वजनों को नौकरी एवं 25-25 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। मजदूरों को अविलंब रोजगार दिया जाए अन्यथा बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। धरना में अरुण चौधरी, साफो यादव, मदन प्रसाद यादव, सुमन कुमार, रूपेश कुमार, हर्ष कुमार, मनीष कुमार, रंजीत कुमार आदि शामिल थे।

राजद नेताओं पर प्राथमिकी दुर्भाग्यपूर्ण

राजद के प्रदेश महासचिव डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव समेत 80 राजद विधायक एवं नेताओं पर हुई प्राथमिकी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। वहीं, युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने भी इसका विरोध किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.