Move to Jagran APP

भागलपुर के इस थानेदार ने नहीं जमा की जुर्माने की राशि, सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहे थे

लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां रंगरा चौक थाना के पूर्व थानाध्यक्ष से संबंधित मामले की सुनवाई चल रही थी। लेकिन पूर्व थानेदार सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहे। इस कारण मामले का निपटारा नहीं हो पा रहा था।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Tue, 24 Nov 2020 09:56 AM (IST)Updated: Tue, 24 Nov 2020 09:56 AM (IST)
भागलपुर के इस थानेदार ने नहीं जमा की जुर्माने की राशि, सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहे थे
-सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं रहने पर थानाध्यक्ष पर लगा था जुर्माना

भागलपुर, जेएनएन। रंगरा चौक के थाना प्रभारी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करने से नहीं चूक रहे हैं। सुनवाई के दौरान उपस्थित होना तो दूर जुर्माने की राशि भी नहीं भर रहे हैं।

loksabha election banner

लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवगछिया के यहां रंगरा चौक थाना के पूर्व थानाध्यक्ष जवाहर लाल सिंह से संबंधित मामले की सुनवाई चल रही थी। लेकिन जवाहर लाल सिंह सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहे। इस कारण मामले का निपटारा नहीं हो पा रहा था। इस मामले में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने थानाप्रभारी से 23 दिसंबर 19 को स्पष्टीकरण मांगा था। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर 13 जनवरी 20 को पांच हजार रुपये का जुर्माना किया गया। जुर्माना की राशि जमा नहीं करने पर छह मार्च 20 को एसपी को कार्रवाई के लिए लिखा गया। लेकिन एसपी ने भी कार्रवाई नहीं की। अब मामले को डीएम के संज्ञान में दिया जा रहा है। मामले से संबंधित फाइल अगले एक-दो दिनों में डीएम के पास पहुंच जाएगा।

जिले में ऐसे कई मामले हैं जिसमें अधिकारी दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। कई अंचलाधिकारी लोक शिकायत से संबंधित सुनवाई में लगातार अनुपस्थित रहे हैं। इस मामले को डीएम ने गंभीरता से लिया है। डीएम ने मंगलवार को अंचलाधिकारी की बैठक बुलाई है। बैठक में ऐसे अंचलाधिकारी का रिपोर्ट कार्ड पेश किया जाएगा।

हत्यारोपितों के साथ चाय की चुस्की ले चौकीदार

गत 22 सितंबर को नाथनगर की राघोपुर पंचायत के माधोपुर गांव निवासी अधिवक्ता विरेन्द्र मंडल के पिता सूर्यनारायण मंडल की बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। नौ लोगों पर मुकदमा किया गया था। घटना के दिन ही मौके से शक के आधार पर एक आरोपित को  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। लेकिन, उसके बाद से अबतक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।  सोमवार को विरेन्द्र मंडल ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ पिता की हत्या के बाद आरोपितों द्वारा मुझे भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है। वहीं थाने के चौकीदार हत्यारोपितों के साथ बैठकर चाय की चुस्की ले रहे हैं। सभी नामजद आरोपित खुलेआम गांव में घूम रहे हैं। सूचना देने पर भी पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं करती है। गत दिनों छठ घाट पर एक आरोपित के साथ चौकीदार चाय की चुस्की ले रहा था। विरोध जताने पर मुझे छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। विरेन्द्र मंडल ने कहा कि दो माह बाद भी पिता के हत्यारोपित बल्टू मंडल, मृत्युंजय मंडल, रित्युंजय मंडल, कुंदन मंडल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इधर, नाथनगर इंस्पेक्टर ने फिर दावा किया है कि शेष बचे आठ आरोपितों को पकडऩे के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही सभी को दबोच लिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.