Move to Jagran APP

फोल्‍डर जमा नहीं करने वाले शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी,1316 शिक्षकों की नौकरी पर आफत

जमुई में फोल्‍डर जमा नहीं करने वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। ऐसे 1316 शिक्षकों की पहचान की गई है। इन शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटक रही है। इससे शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।

By Abhishek KumarEdited By: Published: Sat, 22 May 2021 03:26 PM (IST)Updated: Sat, 22 May 2021 03:26 PM (IST)
फोल्‍डर जमा नहीं करने वाले शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी,1316 शिक्षकों की नौकरी पर आफत
जमुई में फोल्‍डर जमा नहीं करने वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।

संवाद सहयोगी, जमुई। जिले के सैकड़ों शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। इन शिक्षकों का नियोजन संबंधी फोल्डर जांच के लिए निगरानी विभाग को सुपुर्द नहीं हो सका है। लिहाजा इनका शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक सहित अन्य दस्तावेजों की जांच नहीं हो पाई है। दरअसल, विभाग द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से पंचायती राज संस्थान एवं नगर निकाय संस्थान अंतर्गत वर्ष 2006 से 2015 तक की अवधि में बहाल हुए वैसे शिक्षकों की सूची तलब की थी जिनका प्रमाण पत्र जांच के लिए निगरानी को सुपुर्द नहीं किया जा सका है। निर्देश के आलोक में अभी तक छह प्रखंडों ने डीईओ को रिपोर्ट समर्पित किया है। इस रिपोर्ट में 1316 शिक्षकों का नाम शामिल है। इसमें सबसे अधिक शिक्षक अलीगंज प्रखंड के हैं।

loksabha election banner

फोल्डर जमा करने में अलीगंज सुस्त

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा समर्पित रिपोर्ट के अनुसार अलीगंज प्रखंड में 410 शिक्षक का फोल्डर जांच के लिए निगरानी के सुपुर्द नहीं किया जा सका है। इसी प्रकार झाझा में 96, सिकंदरा में 397, बरहट में 248, सोनो में 145 और लक्ष्मीपुर में 20 शिक्षक का फोल्डर जमा नहीं हुआ है। हालांकि झाझा में लगभग 6 शिक्षकों की रिपोर्ट पूर्व में समर्पित किए जाने के बावजूद निगरानी द्वारा पुन: मांगे जाने की बात बताई गई है।

कई शिक्षक हो चुके मृत, कई ने दिया त्याग पत्र

रिपोर्ट के अनुसार कई शिक्षकों की मौत हो चुकी है। कई ने त्याग पत्र दे दिया है तो कुछ को सेवामुक्त भी किया जा चुका है। छह प्रखंड में 14 शिक्षक की मौत हो चुकी है। तीन को सेवा मुक्त, एक को बर्खास्त तथा पांच लंबे समय से अनुपस्थित पाए जा रहे हैं। इसके अलावा 189 शिक्षकों ने शिक्षक पद से त्यागपत्र दे दिया है। बताया जाता है कि इनमें कई शिक्षकों ने न्यायालय द्वारा दिए गए छूट की अवधि के दौरान त्याग पत्र नहीं दिया था। अलीगंज प्रखंड में 121 ने त्याग पत्र, तीन को सेवा मुक्त, छह की मृत्यु, एक लंबे से अनुपस्थित हैं। झाझा प्रखंड में दो शिक्षकों ने त्याग पत्र, एक को बर्खास्त, दो की मौत हो गई है जबकि एक अनुपस्थित हैं। इसी प्रकार सिकंदरा में 56 शिक्षकों ने त्याग पत्र दे दिया, जबकि छह की मृत्यु हो चुकी है और तीन लंबे समय से अनुपस्थित हैं।

नियोजन इकाई भी बना रहा सुस्त

फोल्डर जमा करने में शिक्षक के अलावा नियोजन इकाई भी सुस्त बन रहा है। जानकारों की माने तो बहाल शिक्षक सिर्फ खुद का शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र उपलब्ध् करा सकते हैं जबकि रोस्टर बिंदू, सत्यापित रोस्टर कॉपी, मेद्या सूची, अंतरिम मेद्या सूची नियोजन इकाई ही जमा करा सकता है। शिक्षकों द्वारा कई बार अपना प्रमाण पत्र जमा किया जा चुका है। हालांकि इस सच्चाई से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि फर्जीबाड़ा कर शिक्षक बने लोग भी इसमें बाधक बने हैं। फोल्डर जमा करने की बात आते ही ऐसे शिक्षक सक्रिय हो जाते हैं। बहरहाल, फोल्डर जमा नहीं करने वालों की सूची बनने से ऐसे फर्जी शिक्षकों में हडकंप मचा है।

राज्य मुख्यालय द्वारा फोल्डर जमा नहीं करने वालों की सूची मांगी गई थी। सूची को मुख्यालय भेजा जाएगा।

रवि कुमार

डीईओ, जमुई।

96 शिक्षक के नौकरी मंडरा संकट

संवाद सूत्र, झाझा(जमुई): शिक्षक नियोजन इकाई की लापरवाही के कारण दर्जनों शिक्षकों की नौकरी संकट में आ गई है। वर्ष 2006 से 2015 तक बहाल हुए शिक्षकों में से 96 शिक्षक ऐसे है जिनका शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों का फोल्डर निगरानी विभाग तक नहीं पहुंच सका है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सियाशरण प्रसाद ने ऐसे शिक्षकों की सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराया है। सूची में सबसे ज्यादा कनौदी, टेलवा, बलियाडीह, बाराजोर के अलावा नगर के दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल हैं। 96 शिक्षक में से 2015 में बहाल हुए 36 उर्दू शिक्षक, 2012 में बहाल हुए 6 शिक्षक, अनुकंपा के चार शिक्षक का शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी शामिल है। बताया जाता है कि कनौदी पंचायत नियोजन इकाई के केंदुआर के दो, सिमुलतला के एक, ढ़ोढ़री के एक, नागवे के तीन, सियाटांड के चार, जरीडीह के दो, धोटारी के दो, कनौदी के दो, टेलवा पंचायत नियोजन इकाई के टेलवा के एक, चरैया के एक, बुढ़ीवारी के दो, धासीतरी के एक, धवठिया के दो, टेलवा के दो, बरौधिया के एक, गादी टेलवा के एक, पाण्डेयडीह के दो, मंझियाकुरा के दो, दुमकवा के दो, पथलचपरी के एक, टेलवा बाजार के एक, चौधरिया के दो, बाराजोर नियोजन इकाई के गिद्धको के दो, छुछुनरिया के एक, नया आबादी गिद्धको के एक, ललमटिया के दो , खुरंडा के बस्तियाडीह के दो, बलियाडीह नियोजन इकाई के बलियाडीह हरिजन टोला के एक, आदिवासी टोला के एक, बलियाडीह के एक, सिमराटांड के एक, नारगंजो के एक, अनुग्रह मध्य विधालय के दो, मकतब बाबुबांक के दो, पुरानी बाजार मकतब के एक, बैजलपुरा के एक, बलियाडीह उर्दू के तीन, टहवा के तीन, बाराजोर के तीन, इस्लामपुर के दो, रामडीह के दो, तुम्बापहाड़ के दो, धोरिकबा के चार, पुरानकाडीह के एक, सतीघाट के पांच, मकतब रामडीह के एक, मकतब टेलवा बाजार के एक, नया प्राथमिक विद्यालय नारगंजो के एक, औरैया के एक, कावर उर्दू के एक, केशोपुर के एक, मछिन्द्रा के एक, पिपरा के एक, हरना के एक आदि विद्यालय के शिक्षकों का नाम शामिल है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.