Move to Jagran APP

CAA & NRC : वामपंथी नेताओं ने लगाये आरोप, बोले-केंद्र सरकार बिगाड़ रहे सांप्रदायिक सौहार्द Bhagalpur News

नवगछिया में सीएए और एनआरसी के विरोध में वामपंथी नेताओं ने प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार पर संविधान को नष्‍ट करने का आरोप लगाया। बिहपुर में आज विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Thu, 16 Jan 2020 08:50 AM (IST)Updated: Thu, 16 Jan 2020 08:50 AM (IST)
CAA & NRC : वामपंथी नेताओं ने लगाये आरोप, बोले-केंद्र सरकार बिगाड़ रहे सांप्रदायिक सौहार्द Bhagalpur News
CAA & NRC : वामपंथी नेताओं ने लगाये आरोप, बोले-केंद्र सरकार बिगाड़ रहे सांप्रदायिक सौहार्द Bhagalpur News

भागलपुर, जेएनएन। सीएए, एनआरसी, एनपीआर के विरोध में वामपंथी दलों ने नवगछिया में प्रतिरोध मार्च निकाला। भाकपा कार्यालय नवगछिया से भाकपा माले के जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल, इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय, भाकपा माले के प्रखंड सचिव रामदेव सिंह, जिला सहायक मंत्री सीताराम राय, उमेश प्रसाद सिंह, रामदेव साह, माकपा के जिला कमेटी सदस्य मनोहर मंडल, अजित विद्रोही के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिरोध मार्च निकाला गया। यह मार्च गोशाला रोड, महाराज चौक, मक्खतकिया चौक, मुख्य बाजार से होते हुए वैशाली चौक पहुंचा। वहां पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।

loksabha election banner

सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल ने कहा कि संविधान, देश और नागरिकता की रक्षा में आज पूरा देश सड़कों पर है। भाजपा संविधान को नष्ट करने में लगी है। इसके खिलाफ वामपंथ मजबूती के साथ आर पार की लड़ाई लड़ेगा। उन्‍होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ रही है। प्रतिरोध मार्च में भाकपा माले के कांग्रेस यादव, राधे श्याम रजक, रामचरण मंडल, बिहारी शर्मा, श्रीमंत, सिकंदर यादव, अमीर राम, पूर्ण मंडल, भाकपा के अरविंद साह, सबुज राम, आदित्य झा, जगरूप सिंह सहित वामपंथी दलों के कई कार्यकर्ता शामिल थे।

संविधान बचाओ-देश बचाओ समिति की जनसभा आज बिहपुर में

नवगछिया पुलिस जिला संविधान बचाओ-देश बचाओ समिति के बैनर तले गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (एनआरसी) व राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ बिहपुर के सर्वोदय स्टेडियम में अनुमंडलस्तरीय जनसभा होगी। जनसभा में सर्वदलीय नेता व कार्यकर्ताओं के अलावा सभी जाति व धर्म के बुद्धिजीवियों की भागीदारी रहेगी। इससे पहले बिहपुर के खानका प्रांगण में गद्दीनशीं कौनैन खां फरीदी की सदारत में बैठक हुई, जिसमें समिति के सह संयोजक मु. इरफान आलम, प्रवक्ता गौतम कुमार प्रीतम ने बताया कहा कि एनआरसी, सीएए व एनपीआर संविधान की मूल भावना के खिलाफ काला कानून है। जनसभा में नवगछिया अनुमंडल के सभी प्रखंडों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे। बैठक में मु.मोईन राईन, अरशद अली, जावेद खां, शाहीन अख्तर, अखिलेश रविदास कामरेड निरंजन चौधरी, ईबरार आलम, मु.अंजार, शेख फूलो, हसबुल आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.