Move to Jagran APP

भागलपुर में नहीं मिल रहे 35 हजार पेंशनर्स

भागलपुर [राम प्रकाश गुप्ता] भागलपुर जिले में करीब 35 हजार सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभुक (पेंशन

By JagranEdited By: Published: Tue, 12 Dec 2017 01:55 AM (IST)Updated: Tue, 12 Dec 2017 01:55 AM (IST)
भागलपुर में नहीं मिल रहे 35 हजार पेंशनर्स
भागलपुर में नहीं मिल रहे 35 हजार पेंशनर्स

भागलपुर [राम प्रकाश गुप्ता]

loksabha election banner

भागलपुर जिले में करीब 35 हजार सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभुक (पेंशनधारी) नहीं मिल रहे हैं। ऐसे पेंशनधारी पिछले छह माह से अपने ठिकाने पर नहीं मिल रहे हैं। ऐसे पेंशनधारियों को ढूंढने की कवायद पिछले छह माह से हो रही है। बैंक खाते में सीधे पेंशन की राशि ट्रांसफर करने के उद्देश्य से सभी लाभुकों से खाता नंबर, मोबाइल नंबर व आधार नंबर संग्रह किए जा रहे हैं। प्रखंडों को उनके क्षेत्र में जितने पेंशनधारी हैं, की सूची नाम व पते के साथ दी गई है। बैंक खाता नंबर संग्रह करने के पीछे यह भी तर्क है कि लाभुकों का सत्यापन हो जाए, लेकिन बीडीओ के द्वारा अभी तक जो सूचनाएं जिले को भेजी गई हैं उसमें करीब 34484 लाभुकों का गैप बताया जा रहा है। बीडीओ से सभी लाभुकों के संबंध में पूरी जानकारी जून से मांगी जा रही है।

उधर, पेंशनर्स के बैंक से संबंधित सूचनाएं सही नहीं रहने के कारण भी भुगतान में पेंच फंसा हुआ है। हाल में बैंकों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में डिटेल गलत होने के कारण 383 लाभुकों की राशि को वापस कर दिया है।

सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक गीतांजलि प्रसाद ने कहा कि सरकार से जून माह तक की पेंशन की राशि प्राप्त हुई है। इस राशि का भुगतान अक्टूबर से किया जा रहा है। अब तक 1,15,135 लाभुकों के खाते में पेंशन की राशि बैंक के माध्यम से डाली गई है। उन्होंने कहा कि अब लाभुक भी अपने गांव या पंचायत के कॉमन सर्विस सेंटर में ई-लाभार्थी पोर्टल पर अपनी स्थिति की जांच कर सकते हैं।

प्रखंड लाभुक

सुल्तानगंज 17077

कहलगांव 21516

इस्माइलपुर 5244

शाहकुंड 15286

सबौर 10684

सन्हौला 14971

रंगरा चौक 6669

नवगछिया 15454

गोराडीह 11985

नारायणपुर 9293

गोपालपुर 10840

जगदीशपुर 31105

नाथनगर 11208

पीरपैंती 19352

खरीक 16161

बिहपुर 16492

---------------

'' जिले के सभी पेंशनधारी लाभुकों को बैंक खाता, आधार व मोबाइल नंबर देना होगा। मोबाइल नंबर के माध्यम से लाभुकों को पेंशन की राशि खाते में जाने की जानकारी भी मिल जाएगी। ''

गीतांजलि प्रसाद, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.