Move to Jagran APP

अब अपने घर का सपना होगा साकार, जानें... इसके लिए क्या करना होगा

पीएम आवास योजना के बेनिफिसियरी लीड कंस्ट्रक्शन के तहत जिनके पास जमीन होगी उसे पक्का मकान बनाने के लिए दो लाख सरकार दे रही है। पुराने भवन निर्माण के लिए 1.5 लाख रुपये अनुदान देगी।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Sun, 02 Dec 2018 07:13 PM (IST)Updated: Mon, 03 Dec 2018 06:50 AM (IST)
अब अपने घर का सपना होगा साकार, जानें... इसके लिए क्या करना होगा
अब अपने घर का सपना होगा साकार, जानें... इसके लिए क्या करना होगा

भागलपुर [जेएनएन]। प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिये अब आप भी खुद के घर का सपना पूरा कर सकते हैं। नगर विकास एवं आवास विभाग ने योजना को गति देने के लिए कोलकाता की कंपनी को एक्शन प्लान तैयार करने की जिम्मेवारी सौंपी है। नगर निगम इसके लिए तीन से सात दिसंबर तक सभी वार्डो में पार्षद की अध्यक्षता में वार्ड सभा कर आवास योजना का आवेदन लेगी। नगर आयुक्त ने कार्यो की निगरानी के लिए सिटी मैनेजर रवीश चंद्र वर्मा को जिम्मेवारी सौंपी है। आवेदन का भौतिक सत्यापन कराने के बाद अंतिम सूची बनाई जाएगी।

loksabha election banner

नए और अधूरे घर के निर्माण पर मिलेगा लाभ

पीएम आवास योजना के बेनिफिसियरी लीड कंस्ट्रक्शन के तहत जिनके पास जमीन होगी उसे नया पक्का मकान बनाने के लिए दो लाख रुपये सरकार दे रही है। जबकि पुराने और आधे-अधूरे भवन निर्माण के लिए 1.5 रुपये तक की सरकार अनुदान देगी। पुराना भवन का नक्शा निगम से पास करना जरुरी होगा।

स्लम बस्तियों के जगह अपार्टमेंट की सुविधा

शहर के स्लम बस्तियों के जगह पर अपार्टमेंट बनाकर गरीबों को देने के लिए जगह नहीं मिल रही है। स्लम बस्तियों का री डेवलपमेंट के तहत आवास योजना की सुविधा देने के लिए सरकारी जमीन का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम प्रशासन को जमीन उपलब्ध कराना होगा। पहली स्लम बस्ती के लिए योजना में वैसे मलिन बस्ती जहां कम से कम 60 फीसद घर होंगे। मूलभूत सुविधा से वंचित स्लम इसमें शामिल होंगे।

इसमें एससी और एसटी वर्ग के लोगों को उसी स्थान पर विकसित कर दिया जाएगा। दूसरी आवास योजना एफरडेवल हाउसिंग इन पार्टनरशिप एएचपी की है। ये भूमिहीन के लिए योजना है। जमीन का कागजात छोड़कर आवास योजना से संबंधित आधार कार्ड, बैंक खाता, पीएचएच कार्ड, फोटो और मोबाइल नंबर देना होगा। ऐसे लाभुक के लिए सरकार जमीन अधिग्रहण कर आपार्टमेंट बनाकर देगी। जिसमें लाभुकों से 35 फीसद राशि लिया जाएगा। ऐसे लाभुक का चयन कर कंपनी नगर निगम और विभाग को प्रस्ताव भेजेगी।

आवास के लिए ऋण की भी सुविधा

सरकार ने होम लोन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम से घर बनवा सकते हैं। इसके लिए सालाना आमदनी छह से आठ लाख के बीच होनी चाहिए। इस योजना से नया घर बना होना चाहिए। छह, नौ और 12 लाख रुपये तीन श्रेणी में लोन का प्रावधान है। छह लाख तक 6.5 फीसद, नौ लाख तक 4.5 फीसद और 12 लाख रुपये तक लोन पर 3.5 फीसद सरकार सब्सिडी देगी। लाभुक को 15 वर्षो के अंदर ऋण राशि भुगतान करना होगा। इसके लिए आवेदक को पैन कार्ड, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल, निगम से नक्शा पास करना होगा। साथ ही आवास योजना से संबंधित कागजात आवश्यक है।

इन कागजातों की जरुरत

अंचल रशीद, निगम का अद्यतन रशीद, आधार कार्ड, बैंक खाता, पीएचएच कार्ड, एलपीसी, शपथ पत्र, आवेदक का तीन फोटो, परिवार का विवरण, मोबाइल नंबर और केवाला, बटवारानाम और खतियान।

3 दिसंबर को यहां लगेगा शिविर  

वार्ड एक : एमटीएन मध्य विद्यालय

वार्ड दो : चंद्रावती मध्य विद्यालय

वार्ड तीन : सामुदायिक भवन

वार्ड चार : गुरूकुल उच्च विद्यालय

वार्ड पांच : मोमीन टोला अलहदी स्कूल

वार्ड छह : मौजी लाल झा कॉलेज

वार्ड सात : उर्दू मध्य विद्यालय हसनाबाद

वार्ड आठ : आयुर्वेदिक कॉलेज

वार्ड नौ : मध्य विद्यालय साहेबगंज

वार्ड 10 : उर्दू मध्य विद्यालय साहेबगंज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.