Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दक्षिण खंड में कहर मचाने वाला रहमत कुरैशी समेत चार पटना से गिरफ्तार, इस तरह विशेष टीन ने दबोचा

भागलपुर के दक्षिण हिस्से में कहर मचाने वाला रहमत कुरैशी और उसके तीन अन्य साथी छोटू टीपू और बच्चा को गिरफ्तार कर लिया है। रहमत काजल हत्याकांड के अलावा इमरान उर्फ कल्लू पर जानलेवा हमले समेत कई मामले में फरार चल रहा था।

By Abhishek KumarEdited By: Updated: Sat, 07 Aug 2021 08:58 AM (IST)
Hero Image
भागलपुर के कुख्‍यात रहमत कुरैशी और उसके तीन अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 जागरण संवाददाता, भागलपुर। सिल्क सिटी के दक्षिणी खंड के लोगों पर कहर बरपाने वाले कुख्यात रहमत कुरैशी, मुहम्मद छोटू, मुहम्मद टीपू और कमर अली उर्फ बच्चा को पटना के पीरबहोर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। चारो शातिर मोजाहिदपुर, बबरगंज, हबीबपुर, तातारपुर पुलिस से लंबे समय से लुकाछिपी खेल रहे थे। सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने पुलिस की गठित विशेष टीम और तकनीकी सेल की मदद से चारों के पटना में छिपे होने की जानकारी पता होने पर पटना में त्वरित छापेमारी कराई। चारों बदमाश पीरबहोर इलाके में ड्रग ङ्क्षसडिकेट चलाने वाले एक साथी के संरक्षण में पनाह लिए हुए थे। चारों को गिरफ्तार कर लिया गया।

चारों ने अपने किए अपराध को स्वीकार करते हुए अपने अन्य सहयोगियों का नाम और छिपने के संभावित ठिकाने का पता बताया है। पुलिस की एक टीम उन साथियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है। इनकी गिरफ्तारी भागलपुर पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों में मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मुल्लाचक निवासी रहमत कुरैशी पर भागलपुर के मोजाहिदपुर अंचल थाने में लूट, बमबारी, जानलेवा हमला, रंगदारी आदि से जुड़े 11 मामले दर्ज हैं। बबरगंज थाने में इसके विरुद्ध् आठ माह की गर्भवती काजल की हत्या का भी मामला दर्ज है। मोजाहिदपुर के शहबाजनगर निवासी मुहम्मद छोटू पर मोजाहिदपुर अंचल थाने में लूट, आम्र्स एक्ट, बमबारी, जानलेवा हमले आदि के 12 मामले दर्ज हैं। मोजाहिदपुर के हुसैनपुर निवासी मुहम्मद टीपू के विरुद्ध् मोजाहिदपुर में बमबारी, आम्र्स एक्ट, जानलेवाव हमला, लूट के आठ मामले दर्ज हैं। मुहम्मद कमर अली उर्फ बच्चा पर ड्रग पैडङ्क्षलग और शहबाज नगर पंचायत भवन के सामने गोली चलाने के आरोप दर्ज हैं। चारो कभी कोलकाता के मोटिया बुर्ज, पटना के सब्जीबाग, पीरबहोर, मुंगेर, दुमका में छिपता रहा है। छोटू मोजाहिदपुर के शहबाजनगर, बड़ी महल, मियां साहब के मैदान, मुल्लाचक और रेलवे क्षेत्र में स्मैक, ब्राउन शुगर आदि बेचने का बाकायदा ङ्क्षसडिकेट चलाता रहा है।

पुरस्कृत किए जाएंगे विशेष टीम में शामिल पदाधिकारी

बम धमाका तो कभी गोलीबारी कर हुसैनाबाद, मोगलपुरा, मुल्लाचक, हुसैनपुर, शहबाजनगर समेत दक्षिण खंड के इलाके में लोगों को आतंकित कर पुलिस से लुकाछिपी खेल रहे चारों की गिरफ्तारी में सफल रही पुलिस टीम के पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। टीम में सिटी एसपी ने अवर निरीक्षक विश्वबंधु कुमार, पवन कुमार ङ्क्षसह, डीआइयू के दो कांसटेबल, बबरगंज थाने में तैनात दो महिला कांस्टेबल को टीम में शामिल किया था।

जेबा और इंतेसार के होने की भी थी सूचना

19 जुलाई 2021 को बबरगंज के मोगलपुरा में आठ माह की गर्भवती काजल की गोली मारकर हत्या में आरोपित इंतेसार मियां, जेल में बंद इजहार मियां की पत्नी जेबा के भी रहतमत के साथ होने की भनक पुलिस टीम को थी लेकिन छापेमारी में दोनों वहां नहीं मिले। रहमत से सख्ती से पूछताछ में इंतेसार और जेबा के कोलकाता भाग जाने की जानकारी सामने आई है। पुलिस दोनों को तलाश रही है। रहमत भी काजल हत्याकांड में नामजद है। जबकि मुल्लाचक के बड़ी महल के सामने 19 अगस्त 2020 की रात इमरान उर्फ कल्लू पर हुए कातिलाना हमले में रहमत कुरैशी फरार चल रहा था। उस मामले में रहमत के अलावा पाशा बादशाह, सद्दाम समेत अन्य शातिर को भी पुलिस तलाश कर रही है। दक्षिण खंड में कहर मचाने वाला रहमत कुरैशी समेत चार पटना से गिरफ्तार, इस तरह विशेष टीन ने दबोचा

भागलपुर न्यूज, कुख्यात रहमत कुरैशी, चार अपराधी गिरफ्तार, भागलपुर क्राइम, भागलपुर पुलिस, भागलपुर लोकल न्यूज, भागलपुर हिंदी न्यूज

भागलपुर के दक्षिण हिस्से में कहर मचाने वाला रहमत कुरैशी और उसके तीन अन्य साथी छोटू, टीपू और बच्चा को गिरफ्तार कर लिया है। रहमत काजल हत्याकांड के अलावा इमरान उर्फ कल्लू पर जानलेवा हमले समेत कई मामले में फरार चल रहा था।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। सिल्क सिटी के दक्षिणी खंड के लोगों पर कहर बरपाने वाले कुख्यात रहमत कुरैशी, मुहम्मद छोटू, मुहम्मद टीपू और कमर अली उर्फ बच्चा को पटना के पीरबहोर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। चारो शातिर मोजाहिदपुर, बबरगंज, हबीबपुर, तातारपुर पुलिस से लंबे समय से लुकाछिपी खेल रहे थे। सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने पुलिस की गठित विशेष टीम और तकनीकी सेल की मदद से चारों के पटना में छिपे होने की जानकारी पता होने पर पटना में त्वरित छापेमारी कराई। चारों बदमाश पीरबहोर इलाके में ड्रग ङ्क्षसडिकेट चलाने वाले एक साथी के संरक्षण में पनाह लिए हुए थे। चारों को गिरफ्तार कर लिया गया।

चारों ने अपने किए अपराध को स्वीकार करते हुए अपने अन्य सहयोगियों का नाम और छिपने के संभावित ठिकाने का पता बताया है। पुलिस की एक टीम उन साथियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है। इनकी गिरफ्तारी भागलपुर पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों में मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मुल्लाचक निवासी रहमत कुरैशी पर भागलपुर के मोजाहिदपुर अंचल थाने में लूट, बमबारी, जानलेवा हमला, रंगदारी आदि से जुड़े 11 मामले दर्ज हैं। बबरगंज थाने में इसके विरुद्ध् आठ माह की गर्भवती काजल की हत्या का भी मामला दर्ज है। मोजाहिदपुर के शहबाजनगर निवासी मुहम्मद छोटू पर मोजाहिदपुर अंचल थाने में लूट, आम्र्स एक्ट, बमबारी, जानलेवा हमले आदि के 12 मामले दर्ज हैं। मोजाहिदपुर के हुसैनपुर निवासी मुहम्मद टीपू के विरुद्ध् मोजाहिदपुर में बमबारी, आम्र्स एक्ट, जानलेवाव हमला, लूट के आठ मामले दर्ज हैं। मुहम्मद कमर अली उर्फ बच्चा पर ड्रग पैडङ्क्षलग और शहबाज नगर पंचायत भवन के सामने गोली चलाने के आरोप दर्ज हैं। चारो कभी कोलकाता के मोटिया बुर्ज, पटना के सब्जीबाग, पीरबहोर, मुंगेर, दुमका में छिपता रहा है। छोटू मोजाहिदपुर के शहबाजनगर, बड़ी महल, मियां साहब के मैदान, मुल्लाचक और रेलवे क्षेत्र में स्मैक, ब्राउन शुगर आदि बेचने का बाकायदा ङ्क्षसडिकेट चलाता रहा है।

पुरस्कृत किए जाएंगे विशेष टीम में शामिल पदाधिकारी

बम धमाका तो कभी गोलीबारी कर हुसैनाबाद, मोगलपुरा, मुल्लाचक, हुसैनपुर, शहबाजनगर समेत दक्षिण खंड के इलाके में लोगों को आतंकित कर पुलिस से लुकाछिपी खेल रहे चारों की गिरफ्तारी में सफल रही पुलिस टीम के पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। टीम में सिटी एसपी ने अवर निरीक्षक विश्वबंधु कुमार, पवन कुमार ङ्क्षसह, डीआइयू के दो कांसटेबल, बबरगंज थाने में तैनात दो महिला कांस्टेबल को टीम में शामिल किया था।

जेबा और इंतेसार के होने की भी थी सूचना

19 जुलाई 2021 को बबरगंज के मोगलपुरा में आठ माह की गर्भवती काजल की गोली मारकर हत्या में आरोपित इंतेसार मियां, जेल में बंद इजहार मियां की पत्नी जेबा के भी रहतमत के साथ होने की भनक पुलिस टीम को थी लेकिन छापेमारी में दोनों वहां नहीं मिले। रहमत से सख्ती से पूछताछ में इंतेसार और जेबा के कोलकाता भाग जाने की जानकारी सामने आई है। पुलिस दोनों को तलाश रही है। रहमत भी काजल हत्याकांड में नामजद है। जबकि मुल्लाचक के बड़ी महल के सामने 19 अगस्त 2020 की रात इमरान उर्फ कल्लू पर हुए कातिलाना हमले में रहमत कुरैशी फरार चल रहा था। उस मामले में रहमत के अलावा पाशा बादशाह, सद्दाम समेत अन्य शातिर को भी पुलिस तलाश कर रही है।