Move to Jagran APP

NISHTHA : प्रशिक्षण का आठवां बैच संपन्न, 24 सौ शिक्षक हुए प्रशिक्षित, अब छात्रों को देंगे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा Bhagalpur News

प्रशिक्षण के तहत शिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए NCERT NIEPA केंद्रीय विद्यालय संगठन नवोदय विद्यालय समिति CBSE UNICEF तथा अन्य संस्थाओं के कई विषय विशेषज्ञ सम्मिलित होंगे।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Sun, 19 Jan 2020 03:37 PM (IST)Updated: Sun, 19 Jan 2020 03:37 PM (IST)
NISHTHA : प्रशिक्षण का आठवां बैच संपन्न, 24 सौ शिक्षक हुए प्रशिक्षित, अब छात्रों को देंगे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा Bhagalpur News
NISHTHA : प्रशिक्षण का आठवां बैच संपन्न, 24 सौ शिक्षक हुए प्रशिक्षित, अब छात्रों को देंगे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा Bhagalpur News

भागलपुर, जेएनएन। मधुसूदन सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिहपुर और रंगरा चौक बीआरसी में शिक्षकों के पांच दिवसीय गैर आवासीय निष्ठा प्रशिक्षण संपन्न हो गया। प्रशिक्षण संपन्न होने के साथ ही जिले के 24 सौ ​प्रधानाचार्य और शिक्षक प्रशिक्षित हो गए। प्रशिक्षण निष्ठा यानी नेशनल इनीशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स हॉलिस्टिक एडवांसमेंट (NISHTHA : National Initiative for School Heads' and Teachers' Holistic Advancement) का है। यह आठवां बैच था। प्रत्येक बैच में जिले के दो प्रखंडों में प्रशिक्षण दिया जाता है। एक बैच में 150 शिक्षक और प्रधानाचार्य प्रशिक्षण लेने आ रहे हैं। 20 जनवरी से 24 दिसंबर 2019 तक नौवां बैच प्रारंभ होगा। नौवें बैच का प्रशिक्षण बीआरसी सुल्‍तानगंज और बीआरसी नाथनगर में होगा।

loksabha election banner

 

प्रमाण पत्र दिया गया

मधुसूदन सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिहपुर में शिक्षकों का पांच दिवसीय गैर आवासीय निष्ठा प्रशिक्षण संपन्न हो गया। प्राथमिक स्तर पर शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए निष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। मास्टर ट्रेनर डा.मनोज कुमार बंधु, खुशबू कुमारी, प्रीतम कुमार और विनय कुमार यादव ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को पाठ्यचर्या, समावेशी शिक्षा, पॉक्सो एक्ट, विद्यालय आधारित अवलोकन, भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान शिक्षण कार्य, आइसीटी, कला ​आधारित शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, नेतृत्व शिक्षा संवर्द्धन, विद्यालय सुरक्षा, छात्राओं की सुरक्षा, खेलकूद, योग आदि जानकारी दी गई। इस दौरान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बच्चों को रूचिकर तरीके से पढ़ाने की कला आदि की जानकारी दी गई।

सभी प्रशिक्षु शिक्षकों के बीच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राधाकृष्ण प्रसाद सिंह व मधुसूदन सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार प्रसूण ने प्रमाण पत्र का वितरण किया। वितरण कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक ने किया। कार्यक्रम के संचालन में बीआरसी के लेखपाल रंजन कर्ण, बीआरपी चंद्रभूषण, शिक्षिका बिजली कुमारी, शिक्षक रवि कुमार, जितेंद्र कुमार चिंटू, राजीव नयन, रमण कुमार, बबलू रजक और रमेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रंगरा चौक बीआरसी में आयोजित निष्ठा प्रशिक्षण के समापन समारोह में प्रमाण पत्र के साथ पौधा देकर शिक्षको को विदाई दी गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में नवगछिया बीडीओ मौजूद थे। उन्होंने शिक्षकों को इमानदारी पूर्वक अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करने को कहा। कहा कि समाजिक बदलाव में शिक्षकों की हमेशा भूमिका रही है।

रंगरा एवं नवगछिया प्रखंड के 150 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। आशुतोष मिश्रा, रवि शंकर, सुमोना रिंकू घोष, विवेकानंद स्वामी ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। मौके पर दिव्या भारती, राजा राम साह, विजय कुमार, नईम उल हसन, पुष्पा राज, पूनम कुमारी, सुनीता कुमारी, संजय कुमार सिंह आदि शिक्षक मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.