नवगछिया (भागलपुर), संवाद सहयोगी। भागलपुर के नवगछिया स्थित बोड़वा टोला कदवा में दादा-पोते की सोते समय हत्या मामले में कदवा ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दादा के साथ सो रहे सात साल के बालक कृष्ण कुमार की हत्या की चर्चा दूसरे दिन भी इलाके में आम रही। आसपास के लोगों ने बताया कि मां की मृत्यु के बाद कृष्ण कुमार हर समय अपने दादा के साथ ही रहता था। दशरथ राय जहां भी जाते उसे भी साथ ले जाते थे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कृष्ण कुमार अपने दादा के जानने वाले अधिकांश लोगों को जानता-पहचानता रहा होगा। यही वजह है कि जब अपराधियों ने दशरथ राय को गोली मारी तो कृष्ण कुमार जगा होगा। जगते ही उसकी नजर अपराधियों पर पड़ी होगी। इसी वजह से अपराधी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए कृष्ण कुमार की कनपटी और पेट में गोली मार दी। 

दादा-पोते को अलग-अलग हथियारी से मारी गई गोली

दोहरे हत्याकांड के बाद दशरथ राय (मृतक) के पुत्र निरंजन राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें अज्ञात को आरोपित बनाया गया है। प्राथमिकी के लिए दिए आवेदन के अनुसार, शनिवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने पिता दशरथ राय और भतीजा कृष्ण कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। दशरथ राय की आंख में बंदूक सटाकर गोली मारी गई। गोली के जख्म के साथ त्वचा भी जल गई थी।

वहीं, बगल में सो रहे सात साल के पोते कृष्ण कुमार की कनपटी और पेट में गोली मारी गई थी। पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सक ने दशरथ राय के सिर और कृष्ण कुमार के शरीर से गोली का पिलेट बरामद किया। जांच में पता चला कि दादा-पोते को मारी गई गोलियों के पिलेट अलग-अलग हथियार के हैं।

भूमि अधिग्रहण के रुपये मिलने पर दशरथ ने शुरू कर दी थी प्लॉटिंग

बाबा विशुराउत सेतु संपर्क पथ में भूमि अधिग्रहण के कुछ लाख रुपये 2012 में दशरथ राय को मिले थे। अधिग्रहण की राशि मिलने पर उसने मुखिया के पति कमलेश्वरी भगत के साथ प्लॉलिंग शुरू कर दी थी। उसने फोरलाइन सड़क किनारे कई भूखंड ऊंचे दामों पर खरीदे थे। दशरथ राय एक-दो साल बाद भूखंड लाभ लेकर बेच देते थे।

वहां पर ज्यादातर जमीन की खरीद-बिक्री दशरथ राय ही करते थे। इसी क्रम में कई लोगों से अनबन भी हो गई थी। कुछ लोगों की जमीन के रुपये भी बकाया थे। 26 अक्टूबर 2016 को उनके साथी कमलेश्वरी भगत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कमलेश्वरी भगत की हत्या के बाद दशरथ राय ने प्लॉटिंग का धंधा छोड़ दिया था। दोनों हत्याओं के तार प्लॉटिंग से जुड़े हो सकते हैं।

एफएसल की टीम और पुलिस ने की गहन जांच

विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम बोड़वा टोला में मौके पर पहुंच कर जांच की। घटनास्थल से खून का सैंपल उठाया। कुछ फिंगर प्रिंट भी उठाए गए हैं। पुलिस भी मोबाइलों के एक्टिवेशन की जांच कर रही है। पुलिस उस क्षेत्र के मोबाइलों का डंप डाटा निकाल रही है। पुलिस के लिए यह केस अभी तक ब्लाइंड केस है। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। शीघ्र ही अपराधी गिरफ्तार किए जाएंगे।

Edited By: Aditi Choudhary