Move to Jagran APP

कटिहार: सभी विभागों की सरकारी जमीन से हटेगा अतिक्रमण, बाढ़ को लेकर अभी से तैयारी

कटिहार में सभी विभागों की खाली जमीन से अतिक्रमण हटेगा। इसके लिए प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आपदा राहत कार्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी सजग एवं सतर्क रहते हुए मानक संचालन...

By Abhishek KumarEdited By: Published: Sat, 28 May 2022 09:34 PM (IST)Updated: Sat, 28 May 2022 09:34 PM (IST)
कटिहार: सभी विभागों की सरकारी जमीन से हटेगा अतिक्रमण, बाढ़ को लेकर अभी से तैयारी
कटिहार में बैठक के दौरान ड‍िप्‍टी सीएम, प्रभारी मंत्री व अन्‍य।

जागरण संवाददाता, कटिहार। गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में बाढ़ अनुश्रवण सह निगरानी समिति तथा कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। प्रभारी मंत्री ने बाढ़ पूर्व की जा रही तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न विभागों की अतिक्रमित जमीन को आधारभूत संरचना एवं निर्माण कार्य को लेकर अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की।

prime article banner

बैठक में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, सांसद दुलाल चंद गोस्वामी, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, कदवा विधायक शकील अहमद खान, कोढ़ा विधायक कविता पासवान, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, बरारी विधायक विजय सिंह, मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, बलरामपुर विधायक महबूब आलम, जिलाधिाकरी उदयन मिश्रा, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

जिलाधिकारी ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा राज्य सरकार के एसओपी के तहत बाढ़ पूर्व तैयारी की जा रही है। सभी 16 अंचलों के 231 पंचायतों में वर्षा मापक यंत्र स्थापित है। कृषि विभाग द्वारा द्वारा आकस्मिक फसल योजना का सूत्रण कर लिया गया है। कुल 285 निजी नाव मालिकों के साथ एकरारनामा किया जा चुका है। 246 पुराने सरकारी नावों को परिचालन को लेकर मरम्मत करा लिया गया है।

तटबंधों का संयुक्त निरीक्षण बाढ़ नियंत्रण के अभियंता व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया है। एक जून से तटबंध पर प्रति एक किमी पर एक मानव बल एवं 10 किमी पर एक कनीय अभियंता की तैनाती की जाएगी। कंट्रोल रूम स्थापित किया गया कंट्रोल रूम 26 घंटे काम करेगा। जिले में कुल 69066 पालीथीन शीट उपलब्ध है।

शरण स्थल को चिन्हित कर लिया गया है। मानव दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है। डीएम ने संभावित बाढ़ को लेकर की जा रही तैयारी की विस्तृत जानकारी प्रभारी मंत्री को दी। सांसद ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत,चापाकल की व्यवस्था एवं सभी राहत शिविरों में मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर किए जा रहे कार्य पर संतोष जताया।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि आपदा राहत कार्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी सजग एवं सतर्क रहते हुए मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप तैयार रहें। प्रभारी मंत्री ने बाढ़ राहत कार्य में लगे नाविक, खाद्य सामग्री के आपूर्तिकर्ता, या अन्य किसी भी प्रकार का भुगतान, बकाया राशि के भुगतान के लिए अपर समाहर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

डिप्टी सीएम ने कहा कि कटिहार बाढ़ प्रभावित जिला है। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों को राहत एवं मदद देना सरकार का महत्वपूर्ण कार्य है। संभावित बाढ़ को लेकर अगले चार माह तक सभी को सतर्क व सजग रहने की जरूरत है। बरारी विधायक ने कटाव से बचाव के लिए बाढ़ निरोधात्मक कार्य, एवं गाइड बांध के निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया। प्राणपुर विधायक ने महानंदा तटबंध पर बोल्डर पीचिंग कार्य तथा कुछ डायवर्सन को उंचा करने की मांग की। कोढ़़ा विधायक ने फलका प्रखंड क्षेत्र में जलजमाव की समस्या की ओर प्रभारी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया।

मनिहारी विधायक ने मनिहारी एवं अमदाबाद में जलजमाव तथा कटाव की भीषण समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, नगर आयुक्त मनोज कुमार, डीडीससी अरूण कुमार ठाकुर, अपर समाहर्ता,विजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.