Move to Jagran APP

कटिहार बारसोई नगर पंचायत : 19 हजार मतदाता मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद सहित 17 वार्ड सदस्यों का करेंगे भाग्य का फैसला

कटिहार बारसोई नगर पंचायत कटिहार के बारसोई नगर पंचायत में 19 हजार मतदाता हैं। वार्ड संख्या 14 के लिए सर्वाधिक तीन बूथ बनाए गए हैं। सभी 17 वार्ड में 30 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसकी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।

By JagranEdited By: Dilip Kumar shuklaPublished: Mon, 26 Sep 2022 09:59 AM (IST)Updated: Mon, 26 Sep 2022 09:59 AM (IST)
कटिहार बारसोई नगर पंचायत : 19 हजार मतदाता मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद सहित 17 वार्ड सदस्यों का करेंगे भाग्य का फैसला
कटिहार बारसोई नगर पंचायत : चुनाव की प्रशासनिक तैयारी की जा रही है।

संवाद सूत्र, बारसोई (कटिहार)। कटिहार के बारसोई नगर पंचायत में कुल 19,696 मतदाता हैं, जिनमें 10,331 पुरुष एवं 9,364 महिला मतदाता हैं। यही मतदाता मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद सहित 17 वार्ड सदस्यों के भाग्य का फैसला करेंगे। बता दें कि नगर पंचायत में कुल 17 वार्ड है। इन 17 वार्ड के चुनाव के लिए 30 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वार्ड संख्या एक में 945 मतदाता हैं, जो आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 35 छोटा रघुनाथपुर पर मतदान करेंगे। जबकि वार्ड संख्या दो के 495 मतदाता बाबा साहब अंबेडकर रेलवे प्राथमिक विद्यालय बारसोई घाट में मतदान करेंगे। वार्ड संख्या तीन में 945 मतदाता हैं। जो आदर्श मवि बारसोई घाट के पूर्व तथा पश्चिम भाग में मतदान करेंगे। वहीं वार्ड संख्या चार के 820 मतदाता मदरसा रघुनाथपुर में मतदान करेंगे। जबकि वार्ड संख्या पांच के 624 मतदाता व्यापार मंडल स्थित सुखटी हाट के उत्तरी भाग में तथा इसी वार्ड के 621 मतदाता व्यापार मंडल के दक्षिणी भाग में मतदान करेंगे।

loksabha election banner

वहीं वार्ड संख्या छह के 510 मतदाता रेलवे इंप्लाइज यूनियन कार्यालय के पूर्वी भाग में तथा इसी वार्ड के 512 मतदाता यूनियन कार्यालय के पश्चिम भाग में मतदान करेंगे। वार्ड संख्या सात में भी दो बूथ बनाए गए हैं। जिसमें 659 मतदाता सामुदायिक भवन स्टेशन रोड काली मंदिर के निकट उत्तर भाग में जबकि 666 मतदाता इसी में भवन के दक्षिणी भाग में मतदान करेंगे। वार्ड संख्या आठ के 533 मतदाता उमवि मोलनापुर के पूरब भाग में तथा 540 मतदाता पश्चिम भाग में मतदान करेंगे। वहीं वार्ड संख्या नौ के 863 मतदाताओं के लिए चलंत मतदान केंद्र बनाया गया है। जबकि वार्ड संख्या 10 के 618 मतदाता प्रावि पूरब टोला मौलानापुर के उत्तर भाग में तथा इसी वार्ड के 615 मतदाता उसी विद्यालय के दक्षिण भाग में मतदान करेंगे। वार्ड संख्या 11 के 552 मतदाता प्रखंड सभा भवन में जबकि इसी वार्ड के 550 मतदाता प्रखंड कार्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में मतदान करेंगे। वहीं वार्ड संख्या 12 के 501 मतदाताओं के लिए बकरी हट्टी के निकट हल्का कचहरी के उत्तरी भाग में तथा 501 मतदाताओं के लिए दक्षिणी भाग में मतदान केंद्र बनाया गया है।

वार्ड संख्या 13 के 520 मतदाता पीएचईडी कार्यालय के पूर्वी भाग तथा इसी वार्ड के 530 मतदाता पश्चिम भाग में मतदान करेंगे। वहीं वार्ड संख्या 14 के लिए सर्वाधिक 3 बूथ बनाए गए हैं। जिसमें 694 मतदाता प्लस टू उमावि बारसोई के पश्चिमी भाग, 699 मतदाता विद्यालय के मध्य भाग तथा 682 मतदाता विद्यालय के पूर्व भाग में मतदान करेंगे। वहीं वार्ड संख्या 15 के 902 मतदाता उवि बारसोई में, वार्ड संख्या 16 के 768 मतदाता महेंद्र चौक स्थित सर सैयद पब्लिक स्कूल के पूरब भाग में मतदान करेंगे, जबकि 768 मतदाता इसी स्कूल के पश्चिमी भाग में मतदान करेंगे। वार्ड संख्या 17 के 558 मतदाताओं के लिए पीडब्ल्यूडी कार्यालय का पूरब भाग तथा 560 मतदाताओं के लिए पश्चिमी भाग में मतदान केंद्र बनाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.