Move to Jagran APP

Jamui Corona News: लगातार दूसरे दिन कोरोना की चपेट में आए 223 लोग, एक हजार के करीब पहुंची मरीजों की संख्या

जमुई में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को 223 नए संक्रमित की पहचान हुई है। इसके पहले शुक्रवार को 240 नए संक्रमित की पहचान हुई थी। इस प्रकार चौबीस घंटे में 463 संक्रमित की पहचान हुई है।

By Abhishek KumarEdited By: Published: Sat, 24 Apr 2021 05:51 PM (IST)Updated: Sat, 24 Apr 2021 05:51 PM (IST)
Jamui Corona News: लगातार दूसरे दिन कोरोना की चपेट में आए 223 लोग, एक हजार के करीब पहुंची मरीजों की संख्या
जमुई में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है।

संवाद सहयोगी, जमुई। जिले में लगातार दूसरे दिन कोरोना विस्फोट हुआ है। शनिवार को 223 नए संक्रमित की पहचान हुई है। इसके पहले शुक्रवार को 240 नए संक्रमित की पहचान हुई थी। इस प्रकार चौबीस घंटे में 463 संक्रमित की पहचान हुई है। जिले में संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। 223 नए संक्रमितों के साथ ही शनिवार को एक्टिव केस की संख्या 930 हो गई जबकि 2 अप्रैल से अब तक जिले में 1219 नए संक्रमित की पहचान हो चुकी है। जिले में अब तक 18 संक्रमित की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को भी सबसे अधिक संक्रमित की पहचान जमुई में हुई है। दूसरे नंबर पर झाझा व खैरा संयुक्त रुप से रहा है।

loksabha election banner

जमुई में 69, झाझा में 40, खैरा में 40, बरहट में सात, चकाई छह, गिद्धौर में 11, अलीगंज में तीन, लख्मीपुर में 11, सिकंदरा में 15 और सोनो में 20 नए संक्रमित की पहचान हुई है। इसके अलावा हलसी के एक संक्रमित की भी पहचान हुई है। शनिवार को मलयपुर बस्ती के दो सहित चार, पीएचसी सिकंदरा, एसएसबी पकरी, पीएचसी खैरा, जीआरपी जमुई, चकाई एसबीआई, रेल थाना झाझा में संक्रमित पाए गए। जमुई में लगभग हर मुहल्ले में संक्रमण पहुंच गया है। झाझा में भी पुरानी बाजार, पिपराडीह, अंबा, फोक्सा, बाबुबांक, बस स्टैंड झाझा आदि जगहों के संक्रमित पाए गए हैं। जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 4323 है जिसमें 3375 कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 18 की मौत हुई है जबकि 930 सक्रिय केस है।

कोरोना से निपटने को ले चिकित्सकों से लें जानकारी

संवाद सहयोगी,जमुई: कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए आइएमए की पहल पर जमुई के 12 चिकित्सकों ने अपना-अपना मोबाइल नंबर जारी किया है। इनसे संपंर्क कर कोरोना से संबंधित सलाह ले सकते हैं। ये सुबह आठ बजे के बाद आमलोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे। ये चिकित्सक आपको मुफ्त में सलाह देंगे। आइएमए की इस पहल का सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। इससे पहले कोरोना के पहले संक्रमण के दौर में भी इस संस्था ने गरीबों के बीच खाद्यान्न का वितरण कराया था।

आइएमए के अध्यक्ष अमित आनंद ने बताया कि संक्रमण इस दौर में सबसे पहले लोग कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें। सबसे पहले मास्क का उपयोग जरूर करें। छह फीट दूरी बनाए रखें और सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें। डा ललित ङ्क्षसह ने बताया कि कोरोना से बचने का एक मात्र ब्रह्मास्त्र मास्क् है।

मुंह और नाक दोनों अच्छी तरह ढंका होना चाहिए। क्योंकि कोरोना से लदा हुआ, भांप और जल मिश्रित हवा, दोनों जगह ( मुंह और नाक) से निकलते रहते हैं।

जब किसी से बात कर रहे हों, या जब कोई आपसे बात कर रहा हो, तो उस वक्त, विशेष रूप से,मास्क दोनों व्यक्ति अच्छी तरह लगाएं। क्योंकि बोलते समय मुंह से सबसे ज्यादा वायरस निकलता है। अत: जब किसी से बात करना हो, या कोई आपकी तरफ मुखातिब होकर बात करना चाहता हो। तो उस वक्त प्रॉपर मास्क दोनों के चेहरे पर होने चाहिए।

जो मास्क सही ढंग से न पहने हों, उन्हें सही ढंग से पहनने के लिए आग्रह करें।

अगर आपकी बात न माने तो आप उससे दूर हट जाएं, बातें न करें।

-------------------------------------------------------

जारी किए गए चिकित्सकों के नाम व मोबाइल नंबर

-----------------------------------------

डा गौरव कुमार: 9931221101

डा अरूण कुमार: 9718161947

डा बलेन्द्र कुमार: 9006612660

डा राजेश कुमार: 9006315117

डा संजय कुमार गुप्ता: 9633508569

डा प्रदीप ङ्क्षसह: 8789252589

डा संजय कुमार मंडल: 9771345868

डा ओम भगत: 8287279097

डा शादाब अहमद: 8002726776

डा नेहा ङ्क्षसह: 9686564074

डा सूर्यनंदन ङ्क्षसह: 8700398401

डा ललित ङ्क्षसह: 9431234020


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.