गर्भवतियों में आयोडीन की कमी मतलब गर्भस्थ शिशु का विकास प्रभावित, रखें इन बातों का ख्याल

बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए आवश्यक है आयोडीन।आयोडीन की कमी से बच्चों की शारीरिक एवं मानसिक विकास की गति धीमी पड़ सकती है। गभर्वती महिलाओं में आयोडीन की कमी से गर्भस्थ शिशु का हो सकता विकास प्रभावित।