भारतीय रेल : देर रात नई रेल सुरंग को मिली हरी झंडी, रांची एक्सप्रेस पहली ट्रेन गुजरी

भारतीय रेल जामलपुर में नई सुरंग में 125 किमी की रफ्तार से गुजरी सीआरएस जांच ट्रेन। पैदल और ट्राली से मुख्य संरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण। लगभग 15 दिनों से इस मार्ग से होकर रेल परिचालन प्रभावित था। अब रेल परिचालन शुरू कर दिया गया है।