Move to Jagran APP

भारतीय रेल IRCTC : दिल्ली, मुंबई, सूरत आदि शहरों के लिए कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो इस ट्रेन से करें यात्रा

भारतीय रेल IRCTC कंफर्म टिकट के लिए मारामारी पूजा स्पेशल ट्रेनों के चलने से मिलेगी राहत। दिल्ली मुंबई सहित कई जगहों की ट्रेनों में दिसंबर तक नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट वेटिंग की लंबी सूची ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी।

By Jagran NewsEdited By: Dilip Kumar shuklaPublished: Fri, 07 Oct 2022 07:58 AM (IST)Updated: Fri, 07 Oct 2022 07:58 AM (IST)
भारतीय रेल IRCTC : दिल्ली, मुंबई, सूरत आदि शहरों के लिए कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो इस ट्रेन से करें यात्रा
भारतीय रेल IRCTC : पांच जोड़ी स्पेशल के चलने और कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने से यात्रियों को सुविधा।

 जागरण संवाददाता, भागलपुर। भारतीय रेल IRCTC : लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में कंफर्म टिकट के लिए मारामारी है। दिसंबर तक ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। वहीं, पलक झपकते ही तत्काल टिकट का कोटा भी फुल हो जा रहा है। ऐसी स्थिति में दीपावली और छठ पूजा पर दिल्ली, मुंबई, सूरत सहित देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे लोगों को अपने घर आने की समस्या खड़ी हो गई है। हालांकि आरक्षण की लंबी सूची और दिसंबर तक कंफर्म टिकट नहीं मिल पाने की स्थिति में पांच जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने और कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी जोड़कर चलाने का रेलवे ने निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार विक्रमशिला एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, सूरत एक्सप्रेस व भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी सहित कई ट्रेनों में 80 से 200 तक वेटिंग मिल रही है। तत्काल कोटे की टिकट भी कुछ ही मिनटों में फुल हो जा रहा है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए ही भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल भागलपुर के रास्ते मालदा-मुंबई ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।

loksabha election banner

भागलपुर और दिल्ली के बीच तीन पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी ट्रेन संख्या 04058/04057 दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन होगी। यह ट्रेन दिल्ली से 23 और 26 अक्टूबर को रवाना होगी, जबकि भागलपुर से दिल्ली के लिए 24 और 27 अक्टूबर को रवाना होगी। इसमें 22 कोच होगी। एसी, स्लीपर और जेनरल तीनों क्लास की बोगियों होगी। यह ट्रेन दिल्ली से सुबह 9:00 बजे रवाना होगी और रात एक बजे पटना पहुंचेगी। जमालपुर अगले दिन सुबह 5:27 बजे, सुल्तानगंज 6:00 बजे और भागलपुर सुबह 7:00 बजे पहुंचेगी। भागलपुर से यह ट्रेन सुबह 9:45 बजे रवाना होगी। सुल्तानगंज 10:20 बजे और जमालपुर 11:00 बजे पहुंचेगी। पटना पहुंचने का समय दोपहर में 2:30 बजे है। भागलपुर से किउल के बीच यह ट्रेन अभयपुर में भी रुकेगी। दिल्ली से भागलपुर 22 घंटे और भागलपुर से दिल्ली 1210 किमी की दूरी 21 घंटे में तय करेगी। दूसरी ट्रेन 04034/04033 दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन है। यह ट्रेन दिल्ली से 21 और 25 अक्टूबर को चलेगी। वहीं, भागलपुर से 22 और 26 अक्टूबर को चलेगी। यह 24 कोच की ट्रेन होगी और इसमें भी जेनरल, स्लीपर और एसी तीनों श्रेणी की बोगियां रहेगी। यह ट्रेन भी दिल्ली से सुबह 9:00 बजे रवाना होगी और भागलपुर अगले दिन सुबह 7:00 बजे पहुंचेगी। भागलपुर से 9:45 बजे रवाना होगी और दिल्ली अगले दिन 6:45 बजे पहुंचेगी। तीसरी ट्रेन 04064/04063 दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन है। यह ट्रेन दिल्ली से 22 अक्टूबर को और भागलपुर से 23 अक्टूबर को रवाना होगी। इस ट्रेन में भी 24 कोच होगी। लेकिन इसमें सभी 22 कोच जेनरल क्लास की होगी। यह ट्रेन भी दिल्ली से सुबह नौ बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। भागलपुर से 9:45 बजे रवाना होगी और दिल्ली अगले दिन 6:45 बजे सुबह पहुंच जाएगी।

भागलपुर के रास्ते चलेगी मालदा-मुंबई व आनंद विहार टर्मिनल के बीच पूजा स्पेशल

छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनल टू मालदा टाउन ट्रेन संख्या 01031/01032 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनल से मालदा टाउन के बीच भागलपुर होकर दोनों दिशाओं में चलेगी। यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से 17 अक्तूबर और 24 अक्तूबर को रवाना होगी। मालदा टाउन से यह ट्रेन 19 एवं 26 अक्तूबर को चलेगी। छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से यह ट्रेन सोमवार को 11:05 बजे पूर्वाह्न में रवाना होगी और मंगलवार को शाम 7:07 बजे भागलपुर पहुंचकर 7:12 बजे मालदा के लिए रवाना होगी। पटना होकर चलने वाली यह ट्रेन भागलपुर के अलावा किउल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, कहलगांव, साहिबगंज में भी रुकेगी। मालदा टाउन से यह ट्रेन बुधवार को दिन के 12.20 बजे रवाना होगी और शाम 3.38 बजे भागलपुर पहुंचकर 3.43 बजे रवाना हो जाएगी।

मालदा टाउन टू आंनद विहार टर्मिनल

मालदा-आंनद विहार टर्मिनल-मालदा पूजा स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में भागलपुर होकर चलेगी। यह ट्रेन पांच-पांच फेरा लगाएगी। साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन मालदा से 31 अक्तूबर, 07, 14, 21 एवं 28 नवंबर को चलेगी और 01, 08, 15, 22 व 29 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी। इस ट्रेन में मालदा-आनंद विहार एक्सप्रेस की रैक का उपयोग किया जाएगा। इसमें छह जेनरल, 11 स्लीपर, चार एसी थ्री और एक एसी टू सहित कुल 24 बोगियां होगी। यह ट्रेन मालदा से सुबह 9:05 बजे रवाना होगी और भागलपुर दिन के 12:51 बजे पहुंचकर दोपहर 3:56 बजे रवाना हो जाएगी। भागलपुर के बाद यह ट्रेन दिन के 2:02 बजे जमालपुर पहुंचेगी और 2:07 बजे रवाना हो जाएगी। यह ट्रेन किऊल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, लखनऊ होते हुए मंगलवार को दोपहर 1:45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन इससे मुख्य रूप से दीपावाली में मुंबई से भागलपुर आने वाले यात्रियों को फायदा होगा।

विंध्याचल स्टेशन पर नौ अक्टूबर तक रुकेगी भागलपुर रेलखंड की तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें

जागरण संवाददाता, भागलपुर : विंध्याचल स्टेशन पर भागलपुर रेलखंड की तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थाई ठहराव दिया गया है। यात्रियों को यह सुविधा नौ अक्तूबर तक मिलेगा। भागलपुर से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनल को जाने वाली 12335/12336 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भागलपुर एक्सप्रेस (एलटीटी) और भागलपुर के रास्ते चलने वाली 15658/15657 कामख्या-दिल्ली ब्रम्हपुत्र मेल और साप्ताहिक ट्रेन नंबर 15648/15647 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गुवाहाटी एक्सप्रेस का एक मिनट ठहराव विंध्याचल स्टेशन पर दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.