Move to Jagran APP

अररिया: इम्यूनिटी बूस्टर दवाओं का गरमाने लगा बाजार, फलों की कीमतों में भी उछाल

अररिया में इम्‍यूनिटी बूस्‍टर दवाओं का बाजार गरमाने लगा है। साथ ही फलों की कीमत में भी उछाल आई है। दरअसल पिछले एक सप्‍ताह में यहां कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ा है। ऐसे में लोग कोरोना से बचाव को लेकर...

By Abhishek KumarEdited By: Published: Sun, 09 Jan 2022 07:40 AM (IST)Updated: Sun, 09 Jan 2022 07:40 AM (IST)
अररिया: इम्यूनिटी बूस्टर दवाओं का गरमाने लगा बाजार, फलों की कीमतों में भी उछाल
अररिया में इम्‍यूनिटी बूस्‍टर दवाओं का बाजार गरमाने लगा है।

संसू सिकटी, (अररिया)। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रान से बचाव को बाजार में न सिर्फ मास्क और सैनिटाइजर, बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाओं तथा फलों की मांग बढ़ गई है। मेडिकल संचालकों की मानें तो ग्राहक मास्क और सैनिटाइजर के अलावा विटामिन सी, आयरन गोलियां, एलोपैथिक और आयुर्वेदिक कफ सीरप और बुखार से निपटने को पैरासीटामाल टेबलेट मांग रहा है। वहीं इम्यूनिटी पावर को बढ़ाने के लिए फलों की खरीदारी बढ़ी है।

loksabha election banner

इसी तरह विभिन्न कंपनियों के च्यवनप्राश की घरेलू खपत के साथ बाजार में मांग तेज हो चली है।जैसे-जैसे दूसरी लहर धीमी पड़ी और लॉकडाउन खत्म होने से बाजार खुलने शुरू हुए, अधिकांश लोग संक्रमण से बचाव संबंधी नियमों के प्रति उदासीन हो गए। अब ओमिक्रॉन वैरिएंट के तेजी से फैलने पर लोगों में फिर से मास्क, सैनिटाइजर समेत अन्य जरूरी दवाएं व फल खरीदने की लोगों में होड़ लग चुकी है।

वहीं कोरोना काल में चिकित्सकों द्वारा भी विटामिन सी से युक्त फलों का सेवन करने की सलाह दी जा रही है। कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। इससे संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जबकि सीमावर्ती प्रखंड क्षेत्र में नए संक्रमितो की पुष्टि अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा नही की गई है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर लोग सजग दिख रहे हैं। ऐसे में इम्युनिटी बढ़ाने वाले फलों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। विटामिन सी से युक्त मौसमी भी महंगी हो गई है।

15 दिनों पहले 80 रुपये प्रति किलो बिकने वाले मौसमी फल अब बाजारों में 125 से 130 रूपये किलो तक बिक रहे हैं। इसके अलावा भी अन्य फलों के दामों में भारी उछाल आया है। विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इम्युनिटी का मजबूत रहना बेहद जरूरी है। कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को इस वायरस से संक्रमण होने का खतरा अधिक है। इम्युनिटी बढ़ाने के लिए खट्टे व रसदार फलों के सेवन करने की सलाह दे रहे हैं।

ऐसे में इनके दामों के बढ़ने से लोगों की जेब पर भारी पड़ रही है। डा श्रीकांत पाठक ने बताया कि फलों के सेवन से इम्युनिटी को बेहतर और मजबूत किया जा सकता है। इनमें मौजूद पोषक तत्व इम्युनिटी प्रदान करने में सहायक है। इम्युन सिस्टम बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ खट्टे फल खाने की सलाह देते हैं। अनानास, पपीता, संतरा, अंगूर, आम, अमरूद जैसे फल खाने से भी लोगों का इम्युन सिस्टम अच्छा होता है।

फलों के दाम में दर्ज की गई वृद्धि

फल -- -पहले -- -अब -- -( प्रति किलो)

संतरा -- 80 -- 120

अंगूर -- 70 -- 100

मौसमी -- -60 -- - 110

सेव -- -80 -- - 120

पपीता -- -20 -- - 30

अनार -- 80 -- -- 120

अनानास -- -- 40 -- - 60


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.