Move to Jagran APP

घने कोहरे के बीच नदी में अटकीं आधा दर्जन से अधिक नाव, घंटों फंसे रहे लोग

घने कोहरे के कारण कोसी-बागमती नदी में आधा दर्जन नावें फंस गईं। इन नावों पर सवार यात्रियों के बीच शीतलहर के बीच अफरातफरी मची रही। कोहरा छंटने के बाद किसी तरह नावें किनारे लगीं।

By Ravi RanjanEdited By: Published: Sat, 16 Dec 2017 09:17 PM (IST)Updated: Sat, 16 Dec 2017 09:25 PM (IST)
घने कोहरे के बीच नदी में अटकीं आधा दर्जन से अधिक नाव, घंटों फंसे रहे लोग
घने कोहरे के बीच नदी में अटकीं आधा दर्जन से अधिक नाव, घंटों फंसे रहे लोग

खगडि़या [जेएनएन]। बिहार के खगडि़या जिले के बेलदौर में में घने कोहरे के कारण शनिवार सुबह डुमरी-सोनवर्षा घाट के पास कोसी-बागमती नदी में आधा दर्जन नावें फंस गईं। इन नावों पर सवार यात्रियों के बीच शीतलहर के बीच अफरातफरी मची रही। करीब साढ़े नौ बजे के आसपास कोहरा छंटने के बाद किसी तरह नावें किनारे लगीं।

prime article banner

इन दिनों कोसी-बागमती नदी के जलस्तर में काफी कमी आई है। दोनों नदियों में बालू के टीले उग आए हैं। नाविक दिन में भी किसी तरह अटक-अटक कर नदी पार करते हैं। शुक्रवार को भी एनएच विभाग की ओर से चलाई जा रहीं छह बड़ी नावों का परिचालन चार बजे शाम के आसपास बंद कर दिया गया था।

शनिवार सुबह में डुमरी-उसराहा और पनसलवा घाट से आधा दर्जन से अधिक नावें खुलीं। इस बीच घने कोहरे के कारण कुछ नाविक दिशा भटक गए, तो कुछ नावें टीलों पर जाकर अटक गईं। नाव पर सवार यात्रियों में पनसलवा के विनोद कुमार वर्मा उर्फ पिंटू व अमृत कुमार ने बताया कि घने कोहरे के कारण नदी में नावें अटकीं।

करीब तीन घंटे बाद नावें किनारे लगीं। नाव पर महिलाएं और बच्चे भी सवार थे। शीतलहर के कारण कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। इधर, लोगों ने कोसी-बागमती नदी पर नावों को जोड़कर जुगाड़ पुल बनाने की मांग तेज कर दी है।

नदी में पानी कम है। इससे नावें अटक जाती हैं। इसी कारण शुक्रवार को समय से पूर्व नावों का परिचालन बंद किया गया था। घने कोहरे के कारण कुछ नावें शनिवार को नदी में फंसीं। नाविकों को सख्त हिदायत दी गई है कि मौसम साफ होने के बाद ही नाव का परिचालन करें।
- विकास कुमार
सीओ, बेलदौर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.