बिहार के बुनकरों के लिए अच्छी खबर, दूसरे राज्यों में भी बेच सकेंगे अपना उत्पाद, सरकार करेगी इस तरह मदद
बिहार के बुनकरों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही वे अपने उत्पादों की बिक्री दूसरे राज्यों में भी कर सकेंगे। इसके लिए सरकार उनकी मदद करेगी। उद्योग मंत ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर सहित पूरे राज्य के बुनकरों द्वारा तैयार उत्पाद की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए अब दूसरे प्रदेशों में भी हैंडलूम एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। ताकि बुनकरों के उत्पाद को बाजार मुहैया कराया जा सके। यह बातें उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने सैंडिस कंपाउंड में आयोजित स्टेट हैंडलूम एक्सपो का जायजा लेने के बाद कही।
बुनकरों और उद्यमियों का उत्साह बढ़ाते हुए मंत्री ने कहा कि अभी पटना में नेशनल एक्सपो, नालंदा व भागलपुर में स्टेट एक्सपो, पूर्णिया व अन्य स्थानों पर जिला स्तरीय हैंडलूम एक्सपो लगाया गया है। इससे पहले मंत्री ने स्टेट हैंडलूम एक्सपो के सभी स्टालों का जायजा लिया। उद्योग मंत्री ने स्टेट हैंडलूम में दो दर्जन से अधिक साडिय़ों की खरीदारी की। मंत्री ने भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं को साड़ी और पुरुष कार्यकर्ताओं को गमछा भेंट किया।
हैंडलूम सिल्क उद्यमी पुरुषोत्तम तिवारी ने उद्योग मंत्री से कहा कि हम बुनकर व छोटे उद्यमी मेहनत कर सिल्क, लिनेन आदि कपड़े तैयार करते हैं, लेकिन इसकी उचित कीमत नहीं मिल पाती। यही उत्पाद महाजन के पास चला जाता है, तो वे पांच गुणा अधिक दाम पर उसे बेच कर मुनाफा कमाते हैं।
इससे पहले मंत्री का स्वागत जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर पीरपैंती विधायक ललन पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय, भाजपा नेता आलोक सिंह बंटू, पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, नरेश मिश्रा, प्रदीप जैन, भाजपा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्वेता सिंह, कुसुम शर्मा, अंजली घोष, श्यामल मिश्रा आदि मौजूद थे।
पांच दिनों में 11.40 लाख रुपये की हुई बिक्री
जिला उद्योग केंद्र के जीएम संजय कुमार वर्मा ने बताया कि स्टेट एक्सपो में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। पांच दिनों में 11.40 लाख रुपये के उत्पाद की बिक्री हुई है। सोनी तिवारी के स्टाल पर साड़ी, सूट, दुपट्टा की जमकर बिक्री हुई। भोला गुप्ता के स्टाल पर लिनेन के कपड़े, पारदर्शी दुपट्टा, मिरजाफरी के परमेश्वर दास के स्टाल पर बंडी, काटन शर्ट व सूट के कपड़े, मेरठ से आए उद्यमी के स्टाल पर सिलाई से कम दाम पर भी रेडीमेड कपड़े बिक रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।