Move to Jagran APP

जग गए भगवान अब शुरू होगा मांगलिक कार्य, बजेगी शहनाई

देवोत्थान पूजा के साथ ही भगवान अब जग गए हैा हर तरफ पूर्व से तय मांगलिक कार्य की तैयारियां शुरू हो गई हैा 25 नवंबर से शादी विवाह का कार्य शुरू हो रहा है। लेकर शहर में स्थित होटल रेस्टोरेंट एवं मैरिज हॉल कई महीना पहले से बुक हैं।

By Amrendra TiwariEdited By: Published: Wed, 25 Nov 2020 05:30 PM (IST)Updated: Wed, 25 Nov 2020 05:30 PM (IST)
जग गए भगवान अब शुरू होगा मांगलिक कार्य, बजेगी शहनाई
शुभ लग्न 25 नवंबर से प्रारंभ होकर 11 दिसंबर तक रहेगा।

बांका, जेएनएन। 25 नवंबर से शादी विवाह का मौसम शुरु हो जाएगा। घरों में शहनाई बजने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। शादी विवाह के मौसम को देखते हुए बाजारों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है। आवश्यकता के अनुसार लो खरीदारी कर रहे हैं। कपड़ों से लेकर फूल माले के दुकान पर भीड़ लगी है। पंडित संजीव चौधरी ने बताया कि शुभ लग्न 25 नवंबर से प्रारंभ होकर 11 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें मुख्य रुप से लगन 26, 30 नवंबर एवं 6, 7, 8, 9, 10 एवं 11 दिसंबर को शुभ लग्न है।

loksabha election banner

शादी विवाह को लेकर शहर में स्थित होटल रेस्टोरेंट एवं मैरिज हॉल कई महीना पहले से बुक हैं। जहां लोग उक्त तिथि में शादी विवाह करें। वहीं, शादी विवाह में घरों घर के सजाने के लिए फूलों के पहले से आर्डर देखें गए। वरमाला को लेकर फूल विक्रेताओं के पास ऑर्डर किया जा रहा है।

लग्न आने के साथ ही बढ़े लगजरी वाहन के भाव

बुधवार यानि हरि प्रबोधिनी एकादशी के साथ ही मांगलिक कार्य शुरु हो जायेंगे। शहर से लेकर गांव तक शादी के बैंड की गूंज बुधवार से सुनाई देने लगेगी। इसके लिए लोगों ने फूल से लेकर गाड़ी वाले तक को एडवांस दे दिया है। कोरोना काल ने इस साल कई शुभ मुर्हूत को यू ही निकाल दिया। कई बार शादी तय होने के बाद भी लोगों को कोरोना गाइडलाइन के तहत तिथि में बदलाव करना पड़ा। लेकिन बुधवार से शुरू होने वाले मांगलिक कार्य इस बार कई शुभ मुर्हूत लेकर आया है। बांका जैसे छोटे शहर में लोगों की पसंद अब लग्जरी होने लगी है। इसलिए वर पक्ष के द्वारा कई वाहन मालिकों को एड़वांस बुङ्क्षकग कर दी गई है। वाहन मालिक सोनू ङ्क्षसह ने बताया कि कोरोना ने जीने का नजरिया ही बदल दिया है। फिर भी लोग बुङ्क्षकग के लिए आ रहे हैं। वैसे फूलों की बात की जाये तो बांका के बाजार में इस बार बेली और रंजनीगंधा का अच्छा संगम देखने को मिलेगा। कोलकाता के फूल मंडी से बांका बाजार में उतरना शुरू हो गया है।

यूं चल रहा है बाजार में वाहन का नाम किराया

स्कार्पियो 2000 रुपये प्रतिदिन

बोलेरो 1500 रुपये प्रतिदिन

ब्रेजा 1500 रुपये प्रतिदिन

इनोवा 3000 रुपये प्रतिदिन

डिजायर 3000 रुपये प्रतिदिन

बाजार में फूल और वरमाला का मूल्य

वरमाला पांच सौ से आठ सौ रुपये

गेंदा 350 रुपये कुड़ी

गुलाब 10 रुपये प्रति पीस

रजनीगंधा 10 रुपये प्रति पीस

बेली 5 रुपये प्रति पीस

एरिका 120 रुपये बंडल

बटन ग्रुस 120 रुपये बंडल

डेक्सोना 100 रुपये बंडल

विक्टोरिया 100 रुपये बंडल

सोनम इंडिया 120 रुपये बंडल 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.