Move to Jagran APP

गौरी मिश्रा : गुलाबी नोट से ज्यादा गुलाबी गाल कर दूंगी, मधेपुरा में खूब लगे ठहाके

मधेपुरा में दैनिक जागरण के संजोयी अनूठी खुशनुमा शाम आनंदित हुए श्रोता। कवि सुरेंद्र दूबे कमलेश राज हंस तेज नारायण शर्मा गौरी मिश्रा आदि कवियों ने एक से बढ़कर एक कविता पेश की। मधेपुरा में लोग ठहाके लगाते रहे।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Fri, 27 May 2022 11:53 PM (IST)Updated: Fri, 27 May 2022 11:53 PM (IST)
गौरी मिश्रा : गुलाबी नोट से ज्यादा गुलाबी गाल कर दूंगी, मधेपुरा में खूब लगे ठहाके
गौरी मिश्रा : मधेपुरा में गौरी मिश्रा के गीत ने सबको किया लोटपोट।

जागरण संवाददाता, मधेपुरा। शहर के स्थानीय टीपी कालेज मधेपुरा के आडिटोरियम में दैनिक जागरण के द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन देश के प्रख्यात कवियों की हास्य व्यंग्य व देशभक्ति पर आधारित कविता पाठ से श्रोता मंत्रमुग्ध होते रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मौजूद अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद मौजूद अतिथियों ने मां सरस्वती व दैनिक जागरण के संस्थापक पूर्णचंद्र गुप्त व नरेंद्र मोहन के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। दैनिक जागरण लगातार लोगों के बीच अपने सात सरोकारों के साथ समाज में जागरूकता फैलाते हुए देश को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए कार्य कर रहा है। इसी क्रम में जिलेवासियों के बीच कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें कवियों के व्यंग्य एवं कविता के माध्यम से जिलेवासियों को देश प्रेम, समाज प्रेम, निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा एवं नारी सशक्तिकरण सहित अन्य मुद्दों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। गौरी मिश्रा के जैसे ही गुलाबी नोट से ज्यादा गुलाबी गाल कर दूंगी गीत पेश किया, सभी ठहाके लगाने लगे।

loksabha election banner

कवियों को सुनने के लिए जिलेभर से पहुंचे लोग

कवि सम्मेलन में शामिल होने के लिए जिले के सभी 13 प्रखंड से लोग पहुंचे। सात बजे से शुरू होने वाले कवि सम्मेलन में शाम पांच बजे से ही लोगों पहुंचने लगे। कवि पद्म श्री से सम्मानित सुरेंद्र दूबे, कमलेश राज हंस, तेज नारायण शर्मा, गौरी मिश्रा एवं गौरव शर्मा के कविता पाठ के दौरान लोग सम्मेलन के खत्म होने तक अपनी-अपनी सीटों से चिपके रहे। हर व्यंग्य पर लोगों ने ठहाके तो देशभक्ति कविताओं पर जय हिंद के नारे लगाकर पूरा माहौल खुशनुमा बना रहा।

सामाजिक सरोकारों के लिए लोगों ने की इस आयोजन की तारीफ

कवि सम्मेलन में जिले भर से पहुंचे लोगों ने कहा कि दैनिक जागरण लगातार अपने सात सरोकारों के माध्यम से समाज में सकारात्मता फैला रहा है। इसी क्रम में वर्तमान समय के तनाव भरे जीवन में इस प्रकार का आयोजन से लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस दौरान कवियों का दर्शकों ने गर्मजोशी के साथ ताली बजाकर स्वागत किया। लोगों ने कहा कि कोरोना के कारण थम चुकी जिंदगी के बाद इस प्रकार का मनोरंजक एवं जागरूकता से भरे सम्मेलन का आयोजन सराहनीय है। लोगों अब हर वर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन होने की आशा जताई।

कवि सम्मेलन के आयोजन में ये हैं हमारे सहयोगी

कार्यक्रम में मुख्य प्रायोजक कुलपति प्रो.डा.आरकेपी रमण, अमन पाली क्लीनिक के डा.नायडू व समाजसेवी चंद्रशेखर कुमार, मुरलीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव, नगर पंचायत मुरलीगंज के भावी नपं अध्यक्ष के प्रत्याशी सह चेंबर आफ कामर्स के उपध्यक्ष बाबा दिनेश मिश्र हैं। वहीं सह प्रायोजक यूवीके कालेज के प्राचार्य डा.माधवेंद्र झा, मधेपुरा कालेज के प्राचार्य डा.अशोक कुमार, समता सेक्युलर मार्चा के संरक्षक ई.प्रभाष कुमार, बीआर एक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के मानव ङ्क्षसह, एमपी पब्लिक स्कूल व क्लासेस के मिथिलेश कुमार, महिंद्रा के प्रोपराइटर सूरज सिंह हैं। इसके आलावा आनंद अस्पताल के निदेशक डा. आरके पप्पू, किरण पब्लिक स्कूल के चेयरमेन किरण प्रकाश, नेशनल डीएवी पब्लिक स्कूल के सजनदेव कुमार, हिन्दी संस्कृत अध्ययन केंद्र के शत्रुधन सिन्हा, हाली क्रास स्कूल के निदेशक डा. वंदना कुमारी, बैडङ्क्षमटन संघ के जिला सचिव सह व्यवसायी प्रशांत कुमार, व्यवसायी सुष्मिता यादव, ए टू जेड के निदेशक गौतम कुमार व सह निदेशक कौशल कुमार, खोससी पंचायत के मुखिया सह जदयू के जिला महासचिव शैलेश कुमार ङ्क्षसह, मुरलीगंज प्रखंड के प्रमुख अब्दुल जब्बार, पंचायत समिति सदस्य मनोज ङ्क्षसह, ग्राम पंचायत मंगरवारा के मुखिया फारूख अंसारी, ग्राम पंचायत औराही एकपड़हा के मुखिया मनीषा कुमारी, मधेपुरा इमरजेंसी हास्पीटल के डा.पंकज, समाज सेवी सुधीर भगत व नगर परिषद के भावी प्रत्याशी शांति देवी, पूर्व वार्ड पार्षद सह भावी नप अध्यक्ष प्रत्याशी धीरेंद्र यादव, आनंद आंख अस्पताल के निदेशक डा.अमित आनंद, बिहारीगंज के मधुमेह रोग विशेषज्ञ व जेनरल फिजिशियन डा. मिथिलेश कुमार, शल्य चिकित्सक सह स्त्री व बांझपन रोग विशेषज्ञ बिहारीगंज के डा. पूजा भारती, बेलारी पंचायत के मुखिया डा.विश्वबंधू बादल, हिन्द हर्बल मेडिकेयर प्वाइंट के डा.पंकज कुमार, वेद व्यास महाविद्यालय के संस्थापक सचिव प्रो.डा.रामचंद्र मंडल, प्राचार्य डा.आलोक कुमार, सतीश मेमोरियल हास्पीटल एण्ड रिसर्च सेंटर के डा. उदित राजा, मंगरवारा पंचायत के मुखिया फारूख अंसारी, प्राधी यादव अस्पताल के डा.आलोक कुमार निरंजन, डा.पी.प्रियदर्शनी, वृंदावन अस्पताल के डा.वरूण कुमार, डा.रश्मि भारती, सत्यम अर्थोकेयर एण्ड ट्रामा सेंटर के डा.पीके मधुकर, समाजसेवी महताब आलम व विशनपुर पंचायत की मुखिया मुमताज खातून सहित अन्य हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.