Move to Jagran APP

दुल्‍हन हम ले जाएंगे... ये साथ जिंदगी भर निभाएंगे- बिहार के किशनगंज से आयी यह तस्‍वीर काफी कुछ बयां करती है

बिहार के किशगनंज जिले में कनकई नदी में पानी बह रहा है। इस कारण जिले के कई पंचायत प्रभावित हो रहे हैं। शादी समारोह में वर एवं वधु पक्ष को काफी परेशानी होती है। दूल्‍हा ने दुल्‍हन को गोद में उठाकर नदी पार कराया।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Tue, 29 Jun 2021 03:21 PM (IST)Updated: Tue, 29 Jun 2021 03:21 PM (IST)
दुल्‍हन हम ले जाएंगे... ये साथ जिंदगी भर निभाएंगे- बिहार के किशनगंज से आयी यह तस्‍वीर काफी कुछ बयां करती है
किशगनंज के दूल्‍हा ने अपनी गोद में दुल्‍हन को उठाकर कनकई नदी को कराया पार।

ऑनलाइन डेस्‍क, भागलपुर। बिहार में बाढ़ का कहर हर साल बरपता है। इस दरम्‍यान ऐसी कई तस्‍वीरें इंटरनेट मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होने लगत‍ी है। इन तस्‍वीरों को लेकर जहां लोग खुश होते हैं तो वहीं कुछ तंज भी कसते हैं। लेकिन हम आपको बिहार किशगनंज से इस साल आयी सबसे बढि़या तस्‍वीर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सात वचनों को चरितार्थ करने का साक्षात उदाहरण पेश करती है।

loksabha election banner

किशगनंज के दिघलबैंक प्रखंड के सिंघीमारी पंचायत में इन दिनों कनकई नदी का पानी बढ़ा हुआ है। तो वहीं शादी की सहालग चल रही है। इसी पंचायत के एक गांव में कनकई नदी का पानी जमा हुआ है। वहीं, बीते दिनों हुई शादी के बाद जब विदाई हुई तो दूल्‍हे राजा अपनी दुल्‍हन और बरातियों के संग वापस घर जाने लगे। लेकिन बीच डगर पानी के चलते उन्‍हें रुकना पड़ा। इस दौरान दुल्‍हे ने जो कुछ किया उसकी तस्‍वीर इंटरनेट मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

दरअसल, नई नवेली दुल्हन को अपने घर ले जा रहे दुल्हा ने उसे कंधे पर उठाकर नदी पार कराई। यहां यह कोई परंपरा नहीं बल्कि नदी में पानी बढ़ने और आवाजाही संसाधन उपलब्ध नहीं होने के कारण दुल्हे की मजबूरी बनी।

लोहागड़ा का शिवा कुमार शनिवार को अपने गांव से सिंघीमारी के पलसा गांव बारात लेकर शादी के लिए गया था। शादी बाद रविवार की सुबह वापस लौटने पर रास्ते में पड़ने वाली कनकई नदी में पानी का धार बढ़ गया। नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण दुल्हन को कंधा पर उठाकर पार कराया। यह फोटो और वीडियो चर्चा का विषय बना और तेजी से वायरल हो रहा है।

लोग भले ही इस तस्‍वीर को देखकर कुछ भी कहें, लेकिन बिहार के लोग हर परिस्‍थति से निपटना जानते हैं। वहीं, यह भी जानते हैं कि रिश्‍तों की मान-मर्यादाएं क्‍या है। इस दुल्‍हे ने इस जीता जागता उदाहरण पेश किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.