Move to Jagran APP

घर से बाजार गई लड़की अब तक नहीं लौटी, पिता को शक-कहीं कुछ अप्रिय ना हो जाए

किशनगंज में चार दिन से लापता छात्रा के पिता ने दर्ज कराया अपहरण का मामला। तीन आरोपितों के विरूद्ध केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस। छात्रा की बरादमगी नहीं होने पर भाजपा ने दी आंदोलन की चेतावनी। स्वजन काफी परेशान हैं।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Published: Tue, 09 Mar 2021 11:43 AM (IST)Updated: Tue, 09 Mar 2021 11:43 AM (IST)
घर से बाजार गई लड़की अब तक नहीं लौटी, पिता को शक-कहीं कुछ अप्रिय ना हो जाए
किशनगंज में छात्रा के अपहरण का एक मामला आया है।

जागरण संवाददाता, किशनगंज। कुर्लीकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत नावडुब्बा गांव से एक छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहृता के पिता के आवेदन पर तीन आरोपितों के विरूद्ध केस दर्ज कर पुलिस कारवाई में जुट गई है। 

loksabha election banner

घटना के सबंध में पीडि़त पिता ने बताया कि उनकी बेटी शनिवार को सहेली के साथ किताब खरीदने ठाकुरगंज बाजार गई थी। देर शाम तक बेटी के घर नहीं पहुंचने पर उसकी सहेली से पूछताछ की गई तो बताया गया कि वह काफी देर पहले घर जा चुकी है। इसके बाद काफी खोजबीन करने के बाद पता चला कि डांगीबाड़ी निवासी शमीम व मो. कमरूल और भैसलोटी निवासी रेहान यानी तीनों मिलकर मेरी बेटी को गलत नीयत से कही ले जाकर छुपा दिया। मुझे भय व आशंका है कि तीनों आरोपित मेरी बेटी के साथ किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। इस बावत कुर्लिकोर्ट थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज करके कारवाई में जुटी हुई है। संदिग्धों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ व छात्रा की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

छात्रा की बरादमगी नहीं होने पर भाजपा करेगी आंदोलन 

छात्रा की अपहरण की घटना की खबर सुन सोमवार को भाजपा नेताओं का दल नावडुब्बा पहुंचा। भजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गणेश झा, भाजपा जिला महिला मोर्चा की महामंत्री अनुपम ठाकुर, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बिजली सिंह, नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता, मंडल अध्यक्ष घनजंय ङ्क्षसह आदि ने पीडि़त परिवार से मिलकर जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद भजपा नेताओं का दल कुर्लीकोट थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष से घटना के बाद हुई कार्रवाई की जानकारी की। पुलिस को मंगलवार के 11 बजे तक यानी 24 घंटे के अंदर छात्रा की बरामदगी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। भाजना नेताओं ने एक स्वर में कहा कि अगर 11 बजे सुबह तक छात्रा बरामद नहीं हुई तो भाजपा कार्यकर्ता थाना के समक्ष अर्द्धनग्न प्रर्दशन करने पर मजबूर होंगे। इस तरह की घटना समाजहित के लिए घातक है। सीमावर्ती क्षेत्रों में इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस -प्रशासन को कठोर से कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है।

पूर्व विधायक ने पीडि़त परिवार को दिलाया न्याय का भरोसा 

घटना की सूचना मिलते ही रविवार की देर शाम को पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, मुखिया राजीव कुमार पासवान, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप साह व अन्य लोग पीडि़त परिवार से मिले। पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने क्षेत्र में इस तरह घटना में इजाफा होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह की घटना सामाजिक समरसता के खिलाफ है। उन्होंने दूरभाष पर घटना की जानकारी एसपी कुमार आशीष को देते हुए आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी कराने की मांग की। पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि मंगलवार को स्वयं एसपी-डीएम से मिलकर घटनाओं पर चर्चा करते हुए कारवाई की मांग करेंगे। ऐसी घटना को अंजाम देने वालों को सजा दिलाने में कोई भी कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.