नकली शराब प्रकरण भागलपुर : सोनू और अजय की निशानदेही पर गोड्डा और बांका से छह गिरफ्तार, पुलिस के सामने उगले कई राज
नकली शराब प्रकरण भागलपुर नकली शराब प्रकरण में पुलिस टीम ने झारखंड में की ताबड़तोड़ छापेमारी। विश्वविद्यालय थाने में हत्या जानलेवा हमला समेत अन्य आरोप में 20 मार्च को दर्ज किया गया था केस। मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में 18 मार्च 2022 को संदिग्ध स्थिति में हुई मौत और इलाजरत अरविंद यादव के फर्द बयान पर 20 मार्च को हत्या, जानलेवा हमला, साजिश रचकर जहरीला पदार्थ खिलाने आदि के आरोप में विश्वविद्यालय थाने में केस दर्ज होने के बाद भागलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम ने सोनू साह और अजय कुमार की निशानदेही पर झारखंड के गोड्डा और दुमका जिले में छापेमारी कर पोड़ैयाहाट हरियारी गांव से मनोज मंडल, अमित मंडल, मंटू मंडल, कुंदन मंडल, गुणादर मंडल और बांका जिले के बौंसी तेलियाकुंडा निवासी अवधेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
छापेमारी के क्रम में पुलिस टीम ने वहां शराब की बोतलों के ऊपर चिपकाने वाला झारखंड सरकार का लोगो, मैक डुएल कंपनी के 103 रैपर, इंपीरियल ब्लू कंपनी के 85 पीस ढक्कन, मनोज मंडल के घर के पीछे छिपाकर रखे गए एक बोरी ढक्कन, रालसन गोल्ड कंपनी के रैपर, शराब आदि बरामद किया गया है।
पुलिस टीम ने दुमका जिले में विमल मंडल के घर में छापेमारी के क्रम में प्लास्टिक गैलन में रखे गए नकली शराब बनाने में काम आने वाले रंग जिसपर कारमेल कलर और स्टीकर चिपका और शीशा के सीलबंद बोतल में व्हिस्की फ्लेवर सुपर एंड आर्टिफिशियल व्हिस्की फ्लेवरिंग एजेंट लिखी बोतल, लाल रंग की स्पिरिट, रायल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की का रैपर, झारखंड सरकार के उत्पाद का होलोग्राम आदि बरामद किया गया है।
एसएसपी बाबू राम के निर्देश पर गठित पुलिस टीम की सफलता की जानकारी गुरुवार को सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि होली में 18 मार्च को हुई घटना में पुलिस ने जांच बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए भागलपुर जिले से चार आरोपितों की 20 मार्च को और उनकी निशानदेही पर छह अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने शराब के काले धंधे के तगड़े अंतरराज्यीय नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गोड्डा और दुमका जिले में बरामद शराब और नकली शराब निर्माण से जुड़ी सामग्री को वहां की स्थानीय पुलिस को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।