सहरसा-भागलपुर के बीच दौड़ेगी एक्सप्रेस, इस रास्ते से होगा परिचालन
जयनगर-भागलपुर के बाद सहरसा-भागलपुर के बीच भी नई एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी। ट्रेन का परिचालन खगडिय़ा-मुंगेर के रास्ते होगा। आइआरटीटीसी ने इस ट्रेन चलाने की स्वीकृति दे दी है।

भागलपुर, जेएनएन। ट्रेन परिचालन शुरू होने के बाद भागलपुर रेलवे जंक्शन को दो नई ट्रेनों को तोहफा मिलेगा। जयनगर-भागलपुर के बाद सहरसा-भागलपुर के बीच भी नई एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी। ट्रेन का परिचालन खगडिय़ा-मुंगेर के रास्ते होगा। इंडियन रेलवे टाइम टेबल कमेटी (आइआरटीटीसी) ने इस ट्रेन चलाने की स्वीकृति दे दी है। ट्रेन की समय सारिणी तैयार किया जा रहा है। सहरसा-भागलपुर के बीच चलने वाली नई ट्रेन का परिचालन एक ही रैक से होगा। सहरसा से भागलपुर की दूरी करीब चार घंटे में पूरी होगी। नई ट्रेन सुबह में खुलेगी और दोपहर में भागलपुर से रवाना होगी।
भागलपुर, खगडिय़ा, मुंगेर और सहरसा के यात्रियों को सुविधा
नई ट्रेन के परिचालन से भागलपुर, खगडिय़ा, मुंगेर और सहरसा के यात्रियों को सुविधा होगी। दरअसल, अभी सहरसा-भागलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन के नाम पर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन हो रहा है। लॉकडाउन के कारण यात्री ट्रेनें नहीं चल रही है। रेलवे अब सहरसा-भागलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन दौड़ाने की तैयारी में जुट गया है। आइरटीटीसी के प्रस्ताव के बाद जोनल स्तर समय-सारिणी को लेकर मंथन चल रहा है। ट्रेन में साधारण क्लास और एक ऐसी चेयर कार की कोच रहेगी। ट्रेन परिचालन शुरू होने से भागलपुर के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
ब्रह्मपुत्र मेल का रेवाड़ी-जयपुर के रास्ते चलाने की मांग
रेलवे ने भागलपुर के रास्ते डिब्रूगढ़ से दिल्ली के बीच चलने वाली ब्रह्मपुत्र मेल का विस्तार जोधपुर तक किए जाने का निर्णय लिया है। अब इस ट्रेन का परिचालन दिल्ली से जोधपुर के बीच रेवाड़ी-जयपुर-फुलेरा-कुचामन मेडता के रास्ते करने की मांग जोड़ पकडऩे लगी है। इसके लिए जयपुर के सांसद राज्यवद्र्धन सिंह राठौर ने रेल मंत्री को पत्र लिखा है। इसमें परिचालन इसी मार्ग से कराने की मांग की। दरअसल, आइआरटीसीसी ने इस ट्रेन का विस्तार करने पर सहमति दी थी। इसके बाद विस्तार को लेकर कवायद चल रही है। यात्री ट्रेन परिचालन शुरू होने के बाद ब्रह्मपुत्र मेल का विस्तार जोधपुर तक किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।