Move to Jagran APP

Events in Bhagalpur Today, 9th February 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. रविवार 9th February 2020 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। यहां देखकर करें दिनभर की तैयारी।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Sun, 09 Feb 2020 08:22 AM (IST)Updated: Sun, 09 Feb 2020 08:22 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today, 9th February 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास
Events in Bhagalpur Today, 9th February 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. रविवार 9th February 2020 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। आज माघी पूर्णिमा है। आज ही संत रविदास की जयंती है। आज सुबह से जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान करने लोगों की भीड़ उमड़ेगी। विभिन्न ध‍ार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन भी किया जाएगा। पूजा-पाठ भी होंगे। कथा कही जाएगी। संत रविदास की जयंती पर कई कार्यक्रम होंगे। 

loksabha election banner

आज संत शिरोमणि रविदास की जयंती है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर सामाजिक समरसता प्रमुख गिरीश चंद्र झा ने बताया कि इस अवसर पर सेवा बस्तियों में 15 दिनों तक कार्यक्रम होंगे। 9 फरवरी को मायागंज स्थित विसर्जन घाट, बरारी में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। गिरीश झा के नेतृत्व में घर-घर संपर्क कर इस कार्यक्रम में अाने का निमंत्रण दिया गया है। आने वाले लोगों को अपने-अपने घरों से एक एक मुट्ठी चावल लाने को कहा गया है। इस आयोजन में बरारी उप नगर कार्यवाहक राजीव कुमार, सुभाष यादव, योगी राजीव मिश्रा, सदानंद जी, पवन गुप्ता, सोनेलाल जी आदि लगे हुए हैं। 

-वार्षिक खेलकूद: ट्रिपल आइटी सबौर में सुबह 9 बजे

-विदाई समारोह: आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल की छात्र छात्राओं का टीटीसी में सुबह 10 बजे

-शिविर : अल्ट्राटेक सीमेंट की शिविर वैभव होटल में सुबह 10 बजे से

-कार्यक्रम: जागृत समाज मजबूत समाज द्वारा जल जीवन हरियाली मुसहरी टोला नाथनगर में सुबह 10:30 बजे

-समापन: एकलव्य खेलकूद प्रतियोगिता का विवि. स्टेडियम में 11:30 बजे

-जयंती समारोह: सामाजिक संस्था द्वारा संत रविदास की 12:30 बजे

-विमोचन: गुदगुदाती यादें पुस्तक समारोह जयप्रकाश उद्यान स्थित योग स्थल में 1 बजे

-वार्षिकोत्सव: सावित्री आदर्श विद्या विहार का मारवाड़ी कॉलेज में 2:30 बजे

-रंगारंग कार्यक्रम: श्री रामकृष्ण एकडेमी विद्यापीठ प्रांगण में संध्या 5 बजे

-कहलगांव में दो दिवसीय श्री श्याम बसंत महोत्सव का समापन।

सीएए के विरोध में खरीक में जनसभा आज

नवगछिया पुलिस जिला संविधान बचाओ-देश बचाओ समिति खरीक प्रखंड के तत्वावधान में रविवार को खरीक में एक जनसभा होगी, जिसमें नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) सहित सरकारी संस्थानों के निजीकरण के खिलाफ आवाज बुलंद किया जाएगा। समिति के मीडिया प्रभारी द्वय आजाद अंसारी ने बताया कि जनसभा में दस हजार से अधिक लोग पहुंचेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.