Move to Jagran APP

Events in Bhagalpur Today, 22th September 2020, जानें... भागलपुर में आज क्‍या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. मंगलवार 22th September 2020 को भागलपुर और आसपास के जिलों में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। यहां देखकर करें दिनभर की तैयारी। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन जुटी हुई है।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Tue, 22 Sep 2020 07:36 AM (IST)Updated: Tue, 22 Sep 2020 07:36 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today, 22th September 2020, जानें... भागलपुर में आज क्‍या हो रहा खास
Events in Bhagalpur Today on 22th September 2020

Events in Bhagalpur Today :  मंगलवार 22th September 2020 को भागलपुर और आसपास के जिलों में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं।

prime article banner

22 सितंबर : (मंगलवार) रोज डे (कैंसर रोगियों का कल्याण)

- सुपौल : खनन कार्यालय के कार्यों की समीक्षा, जिला खनन पदाधिकारी वेश्म में

- अररिया : विस चुनाव को लेकर बैठक सभा भवन में बैठक अपराह्न तीन बजे

- मधेपुरा : विश्वविद्यालय पदाधिकारियों के साथ कुलपति करेंगे बैठक सुबह दस बजे

- कटिहार : चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण हरिशंकर नायक विद्यालय में सुबह 10 बजे से

- कटिहार : जलजमाव की समस्या पर नगर निगम में वार्ड पार्षदों की बैठक पूर्वाह्न 11 बजे से

- कटिहार : सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक विभिन्न प्रखंडों में अपराह्न 12 बजे से

- भागलपुर : 26 केंद्रों पर बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा

- भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू चिकित्‍सा अस्‍पताल (जेएलएनएमसीएच) में ऑक्‍सीजन प्‍लांट लगेगा। इसका शिलान्‍यास मंगलवार को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्‍यम से करेंगे। यह प्‍लांट बिहार मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लगाएगा। यह अस्‍पताल के पुराने आइसोलेशन वार्ड से पीछे की जमीन पर बनेगा। इसी दौरान अस्‍पताल के डायलीसिस सेंटर का भी मुख्‍यमंत्री उद्घाटन करेंगे।

- भागलपुर : विधानसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी करेंगे अधिकारियों के साथ बैठक, 11.30 बजे

- भागलपुर : विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए डीआइजी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, कार्यालय में, 12 बजे

आज जारी होगा पैट इंटरव्यू का रिजल्ट

- भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) इंटरव्यू का रिजल्ट मंगलवार को जारी होगा। विवि ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। कुछ पीजी विभागों को छोड़ अन्य विभागों का रिजल्ट बाद में जारी होगा। दरअसल, विश्वविद्यालय द्वारा रिजल्ट को लेकर प्रारूप तय किया गया था। उसी अनुरुप सभी विभागों को रिपोर्ट बनानी थी, लेकिन कुछ विभागों ने इसका पालन नहीं किया। इस वजह से परेशानी आई है। सीसीडीसी डॉ. केएम सिंह ने कहा कि जिन विभागों ने प्रारूप के अनुसार रिजल्ट तैयार कर लिया है, वे इसे जारी कर देंगे। वहीं, कुछ छात्रों ने शिकायत की है कि उनका ऑनलाइन इंटरव्यू नहीं लिया गया है, जबकि दोनों तरह से इंटरव्यू लेना अनिवार्य किया गया था। व


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.