Move to Jagran APP

Events in Bhagalpur Today, 22th January 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. बुधवार 22th January 2020 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। यहां देखकर करें दिनभर की तैयारी।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Wed, 22 Jan 2020 07:27 AM (IST)Updated: Wed, 22 Jan 2020 07:27 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today, 22th January 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास
Events in Bhagalpur Today, 22th January 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. बुधवार 22th January 2020 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं।

loksabha election banner

सैंडिस कंपाउंड में पतंगोत्सव आज

भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अर्जित शाश्वत चौबे के नेतृत्व में बुधवार को सैंडिस कंपाउंड में दस बजे से पतंगोत्सव का आयोजन किया जाएगा। अर्जित ने कहा कि भागलपुर में पहली बार पतंगोत्सव का आयोजन हो रहा है, जिसमे सैकड़ों युवा, महिला, पुरुष, वृद्ध, बच्चे हिस्सा लेंगे। वे विशेष रूप से अहमदाबाद जाकर विभिन्न रंग और आकार का पतंग, लटाई एवं मांझा-धागा लाए हैं, जो पतंगबाजों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। सैंडिस कंपाउंड में विभिन्न स्कूल, कॉलेज और गैर सरकारी संगठन के सैकड़ों लोग गाने की धुन पर पतंगबाजी करेंगे। सर्वश्रेष्ठ तीन पतंगबाजों को पुरस्कार स्वरूप प्रथम विजेता टीम को 5100 रुपये, द्वितीय को 3100 रुपये एवं तृतीय विजेता को 1100 रुपये प्रोत्साहन स्वरूप दिया जाएगा। पांच टीम को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा। वहीं सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। कोई भी व्यक्ति लगभग 4-5 लोगों का एक समूह बनाकर इस कार्यक्रम में निशुल्क अपनी टीम का नाम दर्ज करा सकता है। इसके बाद उन्हें सीमित समय के लिए पतंगबाजी कर जजों को अपना प्रदर्शन दिखाना पड़ेगा। पतंगोत्सव का आयोजन में यस वी कैन डु भागलपुर की टीम मुख्य भूमिका में है और भागलपुर के एक दर्जन से ज्यादा संस्थान इनका साथ देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। हेल्पिंग रेज, राबिनहुड आर्मी, लायंस क्लब, आसरा आदि प्रमुख है।

आज स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में संवेदक का होगा चयन

प्रमंडल आयुक्त की अध्यक्षता में बुधवार को भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बैठक में अहम निर्णय लिए जाएंगे। इसमें पुलिस लाइन परिसर में बनने वाले कमांड एंड कंट्रोल केंद्र भवन की निविदा पर निर्णय लिया जाएगा। इसके लिए दो कंपनियां निविदा में शामिल हुई हैं। किसी एक कंपनी को न्यूनतम दर के आधार पर कार्य आदेश दिया जाएगा। कमेटी ऑफ डायरेक्टर की बैठक में पीडीएमसी कंपनी के नामों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इसमें तीन कंपनियां शामिल हुई है।

दवा दुकानें बंद रहेंगी : वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट डील, ई-फार्मेसी, दुकानों की मनमानी जांच आदि के विरोध में बुधवार से शुक्रवार तक जिले भर में थोक और खुदरा दवा दुकानें बंद रहेंगी।

-योगाभ्यास : कराटे और क्विज प्रतियोगिता एसएम कॉलेज में 10 बजे

-पतंगबाजी : सैंडिस कंपाउंड में 11.30 बजे से

-प्रवचन : देवी बाबू धर्मशाला में 3 बजे

-प्रवचन : गौशाला में प्रवचन शाम 4 बजे

-बैठक : प्रमंडलीय कार्यालय में स्मार्ट सिटी की शाम : 4 बजे

-वितरण : कौमी तंजीम संस्था द्वारा स्टेशन चौक पर कपड़ा वितरण शाम 5 बजे

-कहलगांव प्रखंड के ट्रायसम भवन में संध्या 4 बजे अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक होगी 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.