Move to Jagran APP

Events in Bhagalpur Today, 17th February 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. सोमवार 17th February 2020 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। यहां देखकर करें दिनभर की तैयारी।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Mon, 17 Feb 2020 08:29 AM (IST)Updated: Mon, 17 Feb 2020 08:29 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today, 17th February 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास
Events in Bhagalpur Today, 17th February 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today.  सोमवार 17th February 2020 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। आज से (बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) मैट्रिेक परीक्षा शुरू हो रही है। परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बार जिला स्कूल, राजकीय बालिक उच्च विद्यालय, एसएम कॉलेज सहित पांच केंद्रों को आदर्श केंद्र बनाया गया है। पहले दिन पहली और दूसरी पाली में विज्ञान की परीक्षा है। भागलपुर, कहलगांव और नवगछिया अनुमंडल में 57 केंद्रों पर परीक्षा होगी। भागलपुर शहरी क्षेत्र में 42, कहलगांव व नवगछिया में छह और नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर जिले के 45,261 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

loksabha election banner

पीजी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 17 केंद्रों पर आज से

टीएमबीयू में पीजी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा सोमवार से 17 केंद्रों पर शुरू हो रही है। पीआरओ प्रो. एसडी झा ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा की सभी आवश्यक तैयारी पूरी ली गई है। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक होगी।

रिजल्ट में सुधार को लेकर धरना 17 को

रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर अंग क्रांति सेना बिहार की ओर से 17 फरवरी को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में धरना दिया जाएगा। संयोजक शिशिर रंजन सिंह ने कहा कि एमए और एमएससी के सेमेस्टर वन में नए रेगुलेशन के लागू होने से ज्यादातर छात्र फेल हो गए हैं। इसमें सुधार के लिए विवि प्रशासन को कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

पीजी के 16 विषयों में आज नामांकन की अंतिम तिथि

स्नातकोतर कोर्सेज के लिए जिन अभ्यर्थियों ने 16 विषयों में आवेदन दिया था, परंतु चयन सूची में नाम नहीं आ पाया उनके लिए आज आखिरी मौका है। वैसे अभ्यर्थी अपने परिचय पत्र के साथ विभागाध्यक्ष व प्राचार्य से मिलकर जिन विषयों में सीट खाली है उसमें सोमवार 17 फरवरी तक नामांकन ले सकते हैं। यह जानकारी विवि के पीआरओ डॉ. एसडी झा ने दी है। इन विषयों में ग्रामीण अर्थशास्त्र, गांधी विचार, दर्शनशास्त्र, संस्कृत, उर्दू, गृह विज्ञान, अंबेडकर विचार, सामाजिक विज्ञान, अंगिका, मैथिली, बांग्ला एवं संगीत सहित अन्य शामिल हैं।

1. निरीक्षण : डीएम द्वारा मैट्रिक परीक्षा का 10.30 बजे से

2. धरना : रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में 11 बजे

3. समीक्षा : स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा भवन में 11 बजे

4. विदाई : बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास एलआइसी शाखा दो में 4 बजे

5. बभनगामा में मशरूम एमसीपी कार्यालय का उद्घाटन, तीन बजे

6. मंजूषा महोत्सव : सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में, आज महोत्सव का तीसरा दिन है। 

शिक्षकों का निष्ठा प्रशिक्षण : कहलगांव प्रखंड संसाधन केंद्र में, 10 बजे से। पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आज दूसरा दिन है। प्रशिक्षण में 150 शिक्षक और प्रधानाचार्य प्रशिक्षण लेने आएंगे। यह निष्ठा प्रशिक्षण का 13वां बैच शुरू है। यह प्रशिक्षण निष्ठा यानी नेशनल इनीशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स हॉलिस्टिक एडवांसमेंट द्वारा दिया जा रहा है। रविवार को पहले दिन के प्रशिक्षण देने सभी मास्टर ट्रेनर सह केआरपी वहां समय से पहुंचे थे। लेकिन एक भी प्रशिक्षणार्थी शिक्षक और प्रधानाचार्य प्रशिक्षण लेने नहीं पहुंचे। सभी मास्टर ट्रेनर सुबह 10 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक प्रखंड संसाधन केंद्र में रहकर प्रशिक्षणार्थियों का इंतजार करते रहे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.